टाटा मोटर्स मंगलवार को अपनी पहली प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz के पहले प्रोडक्शन रेडी मॉडल से पर्दा उठाने जा रही है। अल्ट्रोज को इसी साल जिनेवा मोटर शो में पेश किया गया था। कंपनी का का कहना है कि जनवरी 2020 से अल्ट्रोज टाटा की सभी डीलरशिप्स पर उपलब्ध होगी।

टाटा ने अल्ट्रोज के 45X कॉन्सैप्ट को पिछले साल ऑटो एक्सपो 2018 में लॉन्च किया था। वहीं अब इसके प्रोडक्शन रेडी मॉडल को मंगलवार यानी तीन अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा।
यह टाटा की पहली प्रीमियम हैचबैक कार होगी। टाटा इस कार को पुणे स्थित प्लांट में बना रही है, वहीं टेस्टिंग के दौरान इसे कई बार स्पॉट भी किया जा चुका है। वहीं इस साल की शुरुआत में जिनेवा में पेश अल्ट्रोज मॉडल येलो और गोल्ड रंग में थी।
मंगलवार को अल्ट्रोज से पर्दा उठाने के बाद अगले दिन बुधवार से इसी बुकिंग भी शुरू की जाएगी। खबरों के मुताबिक इसकी बुकिंग राशि 21 से 24 हजार रुपये के बीच रखी जाएगी।
इसमें हनीकॉम्ब मेश ग्रिल, स्लीक प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, 16 इंच के आठ स्पोक वाले अलॉय व्हील्स, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal