Tata Altroz बनी भारत की सबसे बेशकीमती कार

Tata Nexon के बाद Tata Altroz दूसरी ऐसी भारतीय कार है, जिसे ग्लोबल NCAP सेफ्टी स्टैंडर्ड्स में 5-स्टार रेटिंग मिली है। टाटा मोटर्स इस कार को 22 जनवरी को लॉन्च करेगी। टाटा अल्ट्रोज का मुकाबला हैचबैक सेगमेंट में आने वाली प्रीमियम कैटेगरी की हैचबैक कारों Maruti Baleno, Hyundai i20 और Honda Jazz से होगा। अल्ट्रोज में टाटा मोटर्स कई ऐसे फीचर दे रही है, जो बाकी कारों पर भारी पड़ते हैं।

टाटा अल्ट्रोज पांच वेरियंट्स XE, XM, XT, XZ और XZ (O) और दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे। इसमें 1.2 लीटर का 6,000 आरपीएम पर 86 एचपी पावर वाला तीन सिलेंडर बीएस6 पेट्रोल और 4,000 आरपीएम पर 90 एचपी की पावर वाला 1.5 लीटर चार सिलेंडर बीएस6 टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलेगा। इसका पेट्रोल इंजन 3300 आरपीएम पर 113 एनएम का टॉर्क और डीजल इंजन 1250 से 3000 आरपीएम पर 200 एनएम का टॉर्क देगा।

अगर तीनों कारों के साथ तुलना करें, तो लंबाई में होंडा जैज, तो चौड़ाई में अल्ट्रोज तो वहीं ऊंचाई में होंडा जैज बाजी मारती हैं। वहीं सबसे ज्यादा व्हीलबेस अल्ट्रोज का है। ग्राउंड क्लीयरेंस के मामले में बलेनो और आई20 आगे हैं। जबकि सबसे ज्यादा बूट होंडा जैज (345 लीटर) का है। वहीं टर्निंग रेडियस आई20 का सबसे ज्यादा है। जबकि सबसे ज्यादा फ्यूल टैंक कैपेसिटी आई20 की है।

सभी हैचबैक्स में फ्रंट फॉग लैंप्स, रिअर वाशर, वाइपर्स और अलॉय व्हील्स मिलते हैं। बलेनो में एलईडी हेडलाइट्स, तो अल्ट्रोज और आ20 में प्रोजेक्टर यूनिट दी गई हैं। जैज में डीआरएल नहीं दी गई हैं। वहीं जैज में 15 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं।

फिलहाल आ रही सभी कारों में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। प्रीमियम हैचबैक्स में फैब्रिक सीट अपहोलस्ट्री, फ्रंट ऑर्मरेस्ट और सिंगल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं। अल्ट्रोज में सेंटर कंसोल के आसपाल एंबियंट लाइटिंग, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 7.0 इंट की टीएफटी मिलती है। अल्ट्रोज में आई20 की तरह रिअर एसी वेंट्स मिलते हैं। इसके अलावा अल्ट्रोज और जैज में क्रूज कंट्रोल फीचर मिलता है।

कीमतों के मामले में टाटा अल्ट्रोज सभी कारों से बाजी मारती नजर आती है। हालांकि अल्ट्रोज अभी मैनुअल वेरियंट में ही उपलब्ध है, जबकि बाकी कारें ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों में उपलब्ध हैं। अगर अल्ट्रोज ऑटोमैटिक के साथ आईएगी, तो निश्चित तौर पर इसकी कीमतें बाकी कारों के मुकाबले आ जाएंगी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com