Tag Archives: फर्नीचार गोदाम में आग लगने से खलबली

फर्नीचार गोदाम में आग लगने से खलबली

कोतवाली थाना क्षेत्र के कोठापार्चा इलाके में बुधवार की रात फर्नीचर के गोदाम में भीषण आग लगने से खलबली मच गई। लपटें को बढ़ते देख अगल बगल की दुकानें खोली हो गई। खबर पाकर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। कोतवाली क्षेत्र के कोठापार्चा इलाके में रहने वाले अनूप कुशवाहा की घर के पास बाजार के बीच फर्नीचर की दुकान है। पीछे उन्होंने गोदाम बनाया है। गोदाम में तमाम फर्नीचर और लकड़ी, प्लाई भरी थी। शाम करीब साढ़े चार बजे अचानक गोदाम से धुंआ उठने लगा, आसपास के दुकानदारों की नजर गोदाम पर गई तो आग आग का शोर मचा। बाजार के लोग आग बुझाने की कोशिश करने लगे लेकिन लकड़ी में आग जल्द ही फैल गई। कुछ ही पलों में लपटें उठने लगीं। आग पूरे गोदाम में फैली तो बगल के दुकानदारों के होश उड़ गए। फायर ब्रिगेड को खबर मिली तो दो गाड़ियां पहुंच गई। व्यापारियों की भारी भीड़ जमा हो गई। कोतवाली पुलिस ने पहुंच रास्ता खाली कराया। दो दमकलों ने दो घंटे मशक्कत की तब आग पर काबू पाया जा सका। कोतवाली पुलिस के मुताबिक आग लगने का कारण फिलहाल साफ नहीं हो सका है। हालाकि यह जानकारी मिली है कि गोदाम मालिक हवन करने के बाद गोदाम में दीप जलाकर आए थे। ड्राई क्लीनर में फैली आग इलाहाबाद : जार्ज टाउन थाने से कुछ दूरी पर स्थित जेमिनी ड्राई क्लीनर नामक शॉप में मंगलवार की रात आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और सारा सामान जल गया। आसपास के घरों में धुआं घुसा तो लोगों की नींद खली। जार्जटाउन थाने की पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुलाया। दमकल के पहुंचते पहुंचने दुकान में रखे सैकड़ों कपड़े खाक हो गए। दुकान महेवा पट्टी, नैनी के रहने वाले रमेश चंद्र कनौजिया के बेटे कुलदीप कनौजिया की है। कुलदीप इन दिनों मालवीय रोड जार्जटाउन में रहकर ड्राई क्लीनर चला रहा है। इंस्पेक्टर संतोष शर्मा ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगी थी। हजारों का नुकसान हुआ है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के कोठापार्चा इलाके में बुधवार की रात फर्नीचर के गोदाम में भीषण आग लगने से खलबली मच गई। लपटें को बढ़ते देख अगल बगल की दुकानें खोली हो गई। खबर पाकर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com