Tag Archives: जो बिना छुए एक दूसरे से कर सकती है कम्‍यूनीकेशन!

वैज्ञानिकों ने बनाई इंसानो जैसी ‘इलेक्‍ट्रानिक’ स्किन, जो बिना छुए एक दूसरे से कर सकती है कम्‍यूनीकेशन!

साउथ कोरिया के वैज्ञानिकों ने लैब में एक ऐसी इलेक्‍ट्रानिक स्किन बनाने का दावा किया है, जो नए जमाने के हाईटेक और सॉफ्ट रोबोट्स को पहनाई जाएगी। यह स्किन जैसा इलेक्‍ट्रानिक सिस्‍टम बहुत ही पतला, मुलायम, और काफी हल्‍का है। साथ ही एक स्किन वायरलेस तकनीक से कम्‍यूनीकेशन भी कर सकती है। यानि कि इस स्किन के द्वारा सॉफ्ट रोबोट्स को दूर से ही एक्‍टीवेट किया जा सकता है। नए जमाने के सॉफ्ट रोबोट्स को इंसानी लुक और फील देगी यह ई-स्किन साउथ कोरिया की सियोल नेशनल यूनीवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने लंबी रिसर्च के बाद इस ई-स्किन को विकसित किया है। वास्‍तव में यह स्किन जोड़े में विकसित की गई है। ताकि ये आपस में कम्‍यूनीकेशन कर सकें। इस ई-स्किन में इंसानी त्‍वचा की तरह लचीलापन मौजूद है। साथ ही इस पर प्रिंटिंग भी की जा सकती है। यानि कि इसके द्वारा रोबोट्स को बेहतरीन कपड़ों जैसा लुक भी दिया जा सकता है। हॉस्पिटल सरकारी, मरीजों की लाचारी प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर इंसानी अहसास और तकनीक का अनोखा संगम है ये ई-स्किन वैज्ञानिकों के मुताबिक सेंस्‍टीविटी के स्‍तर पर यह ई-स्किन बहुत हद तक इंसानों जैसी है, यानि कि कोई इसे छुए तो यह ई-स्किन महसूस कर सकती है। दूसरे तकनीकी स्‍तर पर यह और भी कमाल की है, क्‍योंकि इस ई-स्किन को छूकर संबधित रोबोट को एक्‍टीवेट किया जा सकता है। कहने का मतलब यह है कि अगर कोई उसे छुए तो रोबोट उसे एक्‍टीवेशन कमांड के रूप में एक्‍सेप्‍ट कर लेगा। यही नहीं रिसर्च टीम का कहना है कि इस ई-स्किन द्वारा एक साथ तमाम सॉफ्ट रोबोट्स को बिना कुछ कहे सिर्फ टच द्वारा या वायरलेस कमांड द्वारा भी एक्‍टीवेट किया जा सकता है। सच में आने वाले भविष्‍य में इस ई-स्किन से लैस इंसानी शक्‍ल सूरत वाले रोबोट बिना इंसानों की ही तरह छुने की भाषा भी समझ सकेंगे और बिना किसी वर्चुअल कमांड के भी अपने काम को अंजाम दे सकेंगे।

साउथ कोरिया के वैज्ञानिकों ने लैब में एक ऐसी इलेक्‍ट्रानिक स्किन बनाने का दावा किया है, जो नए जमाने के हाईटेक और सॉफ्ट रोबोट्स को पहनाई जाएगी। यह स्किन जैसा इलेक्‍ट्रानिक सिस्‍टम बहुत ही पतला, मुलायम, और काफी हल्‍का है। …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com