Tag Archives: मोदी सरकार में आम आदमी कतार में

राहुल गाँधी ने बोले, मोदी सरकार में आम आदमी कतार में, पूंजीपतियों का कालाधन सफेद

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने NPA से जुड़ी एक रिपोर्ट को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि 'मोदी के भारत' में आम आदमी अपने पैसे के लिए कतारों में खड़ा होता है, जबकि 'क्रोनी कैपिटलिस्ट' (साठगांठ वाले पूंजीवादी) कालेधन को सफेद करते हैं. गांधी ने एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'मोदी के भारत में आम आदमी को बैंकों में अपना पैसा रखने के लिए कतारों में खड़ा होना पड़ता है. हमारा पूरा ब्योरा आधार के रूप में जमा है. आप अपने ही पैसे का इस्तेमाल नहीं कर सकते.' कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'क्रोनी कैपिटलिस्ट ने नोटबंदी में अपने पूरे कालेधन को सफेद कर लिया. आम आदमी के पैसे का इस्तेमाल करके 3.16 लाख करोड़ रुपए को बट्टे खाते डाल दिया जाता है.' राहुल गांधी ने जो खबर शेयर की है उसके मुताबिक, पिछले चार वर्षों में सरकारी बैंकों ने 3.16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज बट्टे खाते में डाले, जबकि इस दरम्यान 44,900 करोड़ रुपए के कर्ज की वसूली हो सकी. Rahul Gandhi ✔ @RahulGandhi Modi's India- For Common Man: Notebandi-line up and put ur money in banks. All ur details into Aadhar. U can't use ur own money. For Crony capitalists: Notebandi-convert all ur black money to white. Let's write off 3.16 lakh Cr using common man's money. https://www.google.co.in/amp/s/indianexpress.com/article/business/banking-and-finance/rbi-data-on-public-sector-banks-in-four-years-banks-write-off-over-seven-times-recovery-5380583/lite/ … 12:17 PM - Oct 1, 2018 6,179 3,610 people are talking about this Twitter Ads info and privacy तीन दिन पहले भी राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार को घेरा था. राफेल डील और आयुष्मान भारत योजना को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेहद अनोखे अंदाज में हमला बोला. गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसने के लिए चोर जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया, बल्कि वाहवाही का अंदाज दिखाया. राफेल डील के लिए ज्यादा पैसा देने और आयुष्मान भारत के लिए मामूली पैसा आवंटित करने के लिए पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वाह मोदीजी वाह. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अनिल अंबानी को राफेल घोटाले में एक लाख 30 हजार करोड़ रुपए दिए और 50 लाख भारतीयों को आयुष्मान भारत योजना के तहत सिर्फ दो हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया. शुक्रवार को राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'देश का चौकीदार ‘खुल जा सिमसिम’ कब कहता है? अनिल अंबानी को राफेल घोटाले में 1,30,000 करोड़ रुपए और 50 करोड़ भारतीयों को Ayushman Bharat-PMJAY में 2000 करोड़ रुपए. 5 लाख के स्वास्थ्य बीमा झुनझुने पर मोदीजी का सालाना प्रति व्यक्ति खर्च मात्र 40 रुपए. वाह मोदीजी वाह, समाचार ही आपका प्रचार.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने NPA से जुड़ी एक रिपोर्ट को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि ‘मोदी के भारत’ में आम आदमी अपने पैसे के लिए कतारों में खड़ा होता है, जबकि ‘क्रोनी कैपिटलिस्ट’ …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com