Tag Archives: गंदी गलियां-बजबजाती नालिया देख चढ़ा भाजपा विधायक का पारा

गंदी गलियां-बजबजाती नालिया देख चढ़ा भाजपा विधायक का पारा, अफसरों को लगाई फटकार- निबटने का दिया अल्टीमेटम

लखनऊ  फैजुल्लागंज में संक्रामक रोग से किशोर की मौत के बाद हड़कंप है। उधर, क्षेत्र में बीमारी फैलने के कारकों को दैनिक जागरण ने उजागर किया। इसके बाद विधायक डॉ. नीरज बोरा ने रविवार (3 जून) को जिम्मेदार विभागों के अफसरों को तलब किया। साथ ही इलाके का भ्रमण कर बीमारी नियंत्रण के लिए युद्ध स्तर पर साफ-सफाई व एंटीलार्वा छिड़काव का निर्देश दिया। इसके अलावा अवैध डेयरी व आवारा सुअरों से भी सख्ती से निबटने को कहा। विधायक डॉ. नीरज बोरा ने नौ बजे पुरनिया स्थित कार्यालय में अफसरों को तलब किया। इस दौरान सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल, नगर मलेरिया अधिकारी , नगर निगम व जलकल विभाग के अफसर मौजूद रहे। बैठक में अफसरों को क्षेत्र में बीमारी नियंत्रण के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने फैजुल्लागंज द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ वार्ड का दौरा किया। यहा गलियों में फैली गंदगी, बजबजाती नालिया, उसमें भरा गोबर व आवारा सुअरों को देखकर विधायक नाराज हो गए। विधायक ने नगर निगम के अफसरों से क्षेत्र में सफाई कर्मी बढ़ाने का निर्देश दिया। सफाई के लिए 30 के बजाए कम से कम 60 लोग की ड्यूटी लगाने को कहा। साथ ही बस्ती में टहल रहे आवारा सुअरों को पकड़कर नोटीफिकेशन जारी कर नीलाम करने का निर्देश दिया। वहीं डेयरी संचालकों पर एफआइआर कर पशुओं को जब्त कर काजी हाउस में भेजने को कहा। इसके अलावा सीएमओ से क्षेत्र में रोटेशन में एंटीलार्वा का छिड़काव लगातार कराने का निर्देश दिया। BJP विधायकों की शिकायतों को मिलने लगी अहममियत, संभल व बहराइच के एसपी का तबादला यह भी पढ़ें विधायक के समक्ष लगा दी समस्याओं की झड़ी : विधायक को क्षेत्र में पाकर स्थानीय निवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने क्षेत्र में मार्ग प्रकाश व्यवस्था, पक्की गली व नाली बनवाने की फरियाद की। वहीं समाज सेवी ममता त्रिपाठी, पूनम, रामकिशोर आदि ने क्षेत्र को आवारा सुअरों से मुक्ति दिलाने की माग की। निरीक्षण के वक्त नगर निगम जोन तीन के जोनल अधिकारी राजेश गुप्ता, आरआर प्रभारी कमलजीत सिंह, अवर अभियंता सीएलवर्मा, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अरविंद राव आदि लोग मौजूद रहे। खराब मिले हैंडपंप, सड़क निर्माण की जाच के आदेश: विधायक ने फैजुल्लागंज तृतीय में हाल में बनी सड़क की गुणवत्ता जाचने के आदेश दिए हैं। वहीं पेयजल व्यवस्था भी दुरुस्त करने को कहा। फैजुल्लागंज प्रथम के खदरी में चार हैंड पंप खराब मिले। वहीं कुछ लोगों ने गंदे पानी आपूर्ति की शिकायत की। विधायक ने गंदे पानी की जाच को सैंपलिंग कराएं। साथा ही खराब हैंडपंप भी ठीक कराएं। जलभराव देख लगाई फटकार: विधायक डॉ. नीरज बोरा को कृष्णालोक कॉलोनी में निरीक्षण के दौरान जगह-जगह जलभराव मिला। वहीं नालियों में डेयरी संचालक गोबर बहा रहे थे। गंदगी देख नगर निगम अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और जल्द से जल्द सफाई कराने के निर्देश दिए। तीन दिन में उठाएं सिल्ट: बदमाशों ने भाजपा विधायक की बहन के घर बोला धावा, बंधक बनाकर की लूटपाट यह भी पढ़ें विधायक ने नगर निगम के जोनल अधिकारी राजेश गुप्ता को क्षेत्र की सभी नालियों की जल्द साफ-सफाई कराने और हर तीसरे दिन सिल्ट उठाने का निर्देश दिया। इसके लिए कूड़ा उठान की गाड़ियों की संख्या बढ़ाने को कहा। इसके अलावा चूना भी छिड़का जाए। क्या बोले, विधायक जी? विधायक डॉ. नीरज बोरा का कहना है कि फैजुल्लागंज में बीमारी के प्रमुख स्त्रोत गंदगी, जलभराव, अवैध डेयरी व आवारा सुअर हैं। जिम्मेदार अफसरों को समस्या का तत्काल निदान करने के निर्देश दिए हैं। वहीं सीएमओ को क्षेत्र में तीन-चार माह तक लगातार रोटेशन में एंटलार्वा का छिड़काव कराने को कहा है। आबादी में चल रही डेयरी से भी फैल रही गंदगी

लखनऊ  फैजुल्लागंज में संक्रामक रोग से किशोर की मौत के बाद हड़कंप है। उधर, क्षेत्र में बीमारी फैलने के कारकों को दैनिक जागरण ने उजागर किया। इसके बाद विधायक डॉ. नीरज बोरा ने रविवार (3 जून) को जिम्मेदार विभागों के …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com