Tag Archives: उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति बोले

उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति बोले, भारत दुनिया में कर रहा अपनी साख मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्‍बेकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। इससे पहले राष्ट्रपति मिर्जियोयेव ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भी उनके साथ मौजूद थे। राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव पत्‍‌नी जिरोत मिर्जियोयेव और परिवार सहित 100 सदस्यीय दल के साथ भारत की दो दिन की यात्रा पर आए हैं। सोमवार को सुबह राष्‍ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव की राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत किया गया। उन्‍हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां उनका स्‍वागत किया। इस मौके पर राष्‍ट्रपति मिर्जियोयेव ने कहा कि उज्बेकिस्तान के लोगों के दिलों में भारत की विशेष जगह है। भारत तेजी से विकास कर रहा है और आत्मविश्वास के साथ दुनिया में अपनी साख मजबूत कर रहा है। छुक-छुक ट्रेन तैयार दार्जिलिंग घुमाने के लिए, दुर्गापूजा के दौरान आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी यह भी पढ़ें ताजमहल का दीदार राष्ट्रपति मिर्जियोयेव ने रविवार को ताजमहल का दीदार किया। ताजमहल के संगमरमरी हुस्न पर उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव फिदा हो गए। उन्होंने पत्‍‌नी और परिवार संग ताजमहल का दीदार किया। पच्चीकारी के बारे में जानकारी ली, ताज के पा‌र्श्व से यमुना को निहारा। रविवार दोपहर 12.35 बजे उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव पत्‍‌नी जिरोत मिर्जियोयेव, परिवार सहित 100 सदस्यीय दल के साथ खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, मेयर नवीन जैन ने उनकी अगवानी की। यहां उनका मयूर नृत्य और ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया। वे दोपहर एक बजे होटल अमर विलास पहुंचे, यहां 10 मिनट रुकने के बाद पत्‍‌नी संग गोल्फ कार्ट में बैठकर ताजमहल पहुंचे। रॉयल गेट पर कदम रखते ही सामने तेज धूप में चमकते ताजमहल की खूबसूरती में खो गए। पत्नी संग कुछ देर वहीं खड़े रहे, वीडियो प्लेटफॉर्म पर पत्‍‌नी और दल के साथ फोटो खिंचवाए। पत्‍‌नी संग आगे बढ़ डायना बेंच पर फोटो खिंचवाए और मुख्य मकबरे तक पहुंच गए। मकबरे में वे करीब 10 मिनट रहे, मोहब्बत की बेजोड़ इमारत के इतिहास के बारे में जाना, उन्होंने ताजमहल की पच्चीकारी और संरक्षण को सराहा। मुगल शासकों और मस्जिद के बारे में जानकारी ली, वे करीब 50 मिनट तक ताजमहल में रहे। आज से लागू हो रहे हैं ये बड़े बदलाव, जानें- आपके जीवन पर कैसा होगा असर यह भी पढ़ें सिस्टर सिटी बनेगी ताजनगरी और समरकंद राष्ट्रपति मिर्जियोयेव व मेयर नवीन जैन ने उज्बेकिस्तान के शहर समरकंद और ताजनगरी को सिस्टर सिटी बनाए जाने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इसकी घोषणा सोमवार को दिल्ली में की जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्‍बेकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। इससे पहले राष्ट्रपति मिर्जियोयेव ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भी उनके साथ मौजूद थे। राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com