T20-20 : हैमिल्टन में पाकिस्तान का निकला दीवाला : मोहम्मद हफीज की मेहनत हुई बेकार

पाकिस्तान क्रिकेट के लिए कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा. फिर चाहे बात खेल के मैदान की हो या उससे बाहर की. हर जगह उसका दीवाला ही निकलता दिख रहा है. अब हैमिल्टन में खेले न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे T20 मुकाबले को ही ले लीजिए. पाकिस्तान की टीम के लिए सीरीज में लाज बचाए रखने को मुकाबला जीतना अहम था. लेकिन, उसका हश्र इसमें भी बुरा रहा. न्यूजीलैंड ने पिता बनकर लौटे केन विलियम्सन और विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सिफर्ट की नाबाद और विस्फोटक पारियों के दम पर पाकिस्तान को मसल कर रख दिया और 9 विकेट से मुकाबला जीतते हुए 3 T20 की सीरीज पर भी कब्जा कर लिया.

ऐसा भी नहीं था कि हैमिल्टन में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पहले बैटिंग का न्योता दिया था. बल्कि, उसने ही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. नतीजा जो हुआ सबने देखा. अनुभवी मोहम्मद हफीज के नाबाद 99 रनों की पारी को हटा दें तो बाकी टीम ने मिलकर सिर्फ 62 रन बनाए. जबकि 2 रन एक्सट्रा से आए. ये उसी टीम के स्कोरबोर्ड का पोस्टमार्टम है, जो युवा जोश के भरोसे अगले साल भारत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप को जीतने का ख्वाब बुन रही है.

40 साल के बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने 10 चौके और 5 छक्के के दम पर हैमिल्टन में 57 गेंदों पर 99 रन बनाए, जो कि T20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से निकला दूसरा बड़ा स्कोर है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 174 का रहा. हफीज इस पूरे मैच में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज रहे. पर उनकी इस इनिंग पर विलियम्सन और सिफर्ट का चाबुक चल गया.

पाकिस्तान से मिले 164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने मार्टिन गुप्टिल का बस एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. कीवी टीम की ओर से विलियम्सन ने 42 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा तो वहीं टिम सिफर्ट ने 63 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए और इन्होंने 8 चौके और 3 छक्का जमाया. दोनों ने दूसरे विकेट लिए 129 रन जोड़े और टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com