भारतीय क्रिकेट टीम ने हैमिल्टन टी20 में रोमांचक जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज में जीत हासिल की। इस मैच में कीवी कप्तान केन विलियमसन ने धमाकेदार पारी से भारत को मैच से लगभग बाहर कर दिया था। मोहम्मद शमी ने एक ऐसा यादगार ओवर किया जिसने मैच में भारत को वापसी कराई और टीम को जीत तक पहुंचने का रास्ता बनाया।

बुधवार को भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ऐसा टी20 मुकाबला खेला जिसे लंबे वक्त तक याद किया जाएगा। रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी ने टीम इंडिया को जीत दिलाई। पहले उन्होंने 23 गेंद पर आतिशी अर्धशतक बनाया और फिर सुपर ओवर में दो लगातार छक्के जमाते हुए भारत को जीत तक पहुंचाया। रोहित ने टीम को जीत भले ही दिलाई लेकिन मैच तो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बनाया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी की आखिरी गेंद जिसने मैच को सुपर ओवर में पहुंचाया वो जादुई थी। 19वें ओवर तक टीम ने 171 रन बनाए थे और जीत के लिए उसे 6 गेंद पर 9 रन की जरूरत थी। ओवर की तीसरी गेंद पर शमी ने कप्तान केन विलियमसन को आउट किया और इसके बाद आखिरी गेंद पर रॉस टेलर का विकेट लेकर मैच टाई कराया। इस ओवर में 8 रन देकर उन्होंने दो विकेट हासिल किए।
20वे ओवर की पहली गेंद पर टेलर ने शमी को जोरदार छक्का लगाया। दूसरी गेंद पर उन्होंने 1 रन लिया तीसरी गेंद पर शमी ने 95 रन पर खेल रहे विलियमसन को आउट कर दिया। चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बना और पांचवीं गेंद पर एक रन बाई के रूप में न्यूजीलैंड को मिला। ओवर के आखिरी गेंद पर टेलर को बोल्ड कर उन्होंने मैच बराबर कर सुपर ओवर का रोमांच ला दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal