T-Series पर Anurag Kashyap का तंज, हिट गाने के अच्छे पैसे न मिलने पर हुए नाराज

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। वह खुलकर किसी भी मुद्दे पर अपना बयान देकर लाइमलाइट में आ जाते हैं। हाल ही में, उन्होंने टी-सीरीज के ऊपर तंज कसा है, जिसके बाद वह चर्चा में आ गए हैं।

अनुराग कश्यप हिंदी सिनेमा के दिग्गज निर्देशक हैं, जिन्होंने देव डी (DevD), गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur) और गुलाल समेत कई फिल्मों का निर्देशन किया है। इन तीन फिल्मों के गाने भी सुपरहिट रहे हैं जिन्हें क्लासिक कल्ट माना जाता है और आज भी इसकी फैन-फॉलोइंग कम नहीं हुई है।

टी-सीरीज पर भड़के अनुराग कश्यप
देवडी , गैंग्स ऑफ वासेपुर और गुलाल के म्यूजिक राइट्स भी अनुराग कश्यप के पास थे, लेकिन उन्होंने खुलासा किया है कि इन गानों के लिए उन्हें अच्छी भुगतान नहीं किया गया है। अनुराग का कहना है कि टी-सीरीज अच्छे गाने अच्छे पैसे में नहीं खरीदता है।

द जगरनॉट के साथ बातचीत में अनुराग कश्यप ने कहा, “अगर भूषण कुमार (टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर) यह नहीं खरीद रहे हैं तो यह अच्छा म्यूजिक है। अगर टी-सीरीज इसे नहीं खरीद रहा है तो यह बहुत बढ़िया म्यूजिक है। टी-सीरीज अच्छे गाने अच्छे पैसे में नहीं खरीदता है।”

हिट गाने के बावजूद नहीं मिले अच्छे पैसे
अनुराग कश्यप ने टी-सीरीज के उन्हें अच्छा पैसा न देने पर कहा, “उन्होंने देव डी, गैंग्स ऑफ वासेपुर और गुलाल के म्यूजिक के लिए बहुत कम पैसे दिए और इन फिल्मों के म्यूजिक से खूब पैसा कमाया। वे सिर्फ स्टार के लिए पैसे देते हैं। वे म्यूजिक की क्वालिटी के लिए पैसे नहीं देते हैं। फिल्म का संगीत एक कल्ट साउंडट्रैक होने के बावजूद उन्होंने देवडी के ट्रैक के लिए कुछ भी भुगतान नहीं किया।”

फ्लॉप गाने के लिए मिले सबसे ज्यादा पैसे
अनुराग कश्यप ने कहा कि टी-सीरीज से उन्हें सबसे ज्यादा पैसे रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म बॉम्बे वेल्वेट के लिए मिले थे, लेकिन उसका म्यूजिक खास नहीं चला था लेकिन फिर भी उन्होंने ज्यादा पैसे दिए। उन्होंने यह भी कहा कि वे अच्छे म्यूजिक के बारे में नहीं जानते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com