SWAYAM: चुनाव के कारण बदली स्वयं जुलाई सेमेस्टर परीक्षा की तिथियां

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स जुलाई 2023 सेमेस्टर की परीक्षा तिथियों में संशोधन किया है। कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने के कारण 30 नवंबर को होने वाली परीक्षा को 4 दिसंबर को स्थानांतरित कर दिया गया है। जिन छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट – swayam.nta.ac.in पर जाकर आधिकारिक नोटिस और  संशोधित तिथियां देख सकते हैं।

पालियां

पहले साझा किए गए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षाएं दो सत्रों में आयोजित की जाएंगी – पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगी। छत्तीसगढ़, मिजोरम, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत पांच राज्यों में नवंबर-दिसंबर 2023 में विधानसभा चुनाव के चलते ये बदलाव किया गया है।

परीक्षा एजेंसी ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा, “सार्वजनिक सूचना दिनांक 22.08.2023 और 12.10.2023 के क्रम में, यह निर्णय लिया गया है कि 30 नवंबर 2023 को होने वाली SWAYAM जुलाई 2023 सेमेस्टर परीक्षा को भारत के कुछ राज्यों में विधानसभा चुनावों के कारण 04 दिसंबर 2023 को स्थानांतरित किया गया है। 1 और 2 दिसंबर 2023 को होने वाली परीक्षा की तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com