आयु सीमा: 20-25 वर्ष (भारत सरकार के मानदंडों के अनुसार आरक्षण मिलेगा)
चयन प्रक्रिया: चयन भर्ती प्रक्रिया के सभी चरणों में प्रदर्शन के आधार पर आधारित होगा। इस प्रक्रिया में पेपर-I, शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) / शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (पीईटी), पेपर -II और विस्तृत मेडिकल परीक्षा (डीएमई) शामिल होंगे।
कैसे करें आवेदन:
स्टेप 1: सबसे पहल वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉगिन करें
स्टेप 2: ‘Apply’ टैब पर क्लिक करें
स्टेप 3:‘CAPF’ ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप 4: ‘Click Here to Apply’ लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 5: दिए गए निर्देशों को पढ़ें
स्टेप 6: ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरें। पंजीकरण फॉर्म जमा करने पर, पंजीकरण आईडी और पासवर्ड प्रदान किया जाएगा
स्टेप 7: आवेदन फॉर्म भरें
स्टेप 8: जानकारी दर्ज करें
स्टेप 9: परीक्षा शुल्क का भुगतान करें
स्टेप 10: भविष्य में इस्तेमाल के लिए भरे गए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।
आवेदन शुल्क: 100 रुपये
शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (Physical Endurance Test) (सभी पदों के लिए)
पुरुष उम्मीदवारों के लिए:
1. 16 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़
2. 1.6 किलोमीटर दौड़ 6.5 मिनट में
3. लम्बी कूद: 3.65 मीटर 3 चांस में
4. ऊंची कूद: 1.2 मीटर 3 चांस में
5. गोला फेंक (16 एलबीएस): 4.5 मीटर 3 चांस में
महिला उम्मीदवारों के लिए:
1. 18 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़
2. 800 मीटर की दौड़ में 4 मिनट में
3. लम्बी कूद: 3 मौके में 2.7 मीटर
4. ऊंची कूद: 3 मौके में 0.9 मीटर