SSC JHT 2019: कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर और हिन्दी प्राध्यापक भर्ती 2019 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एसएससी विभिन्न विभागों के लिए जेएचटी (जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर) व एसएचटी (सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर) पदों पर भर्ती करेगा।
इच्छुक उम्मीदवार ssc.nic.in के जरिए 26 सितंबर, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 01 जनवरी, 2020 से की जाएगी।
फर्स्ट स्टेज सीबीटी का एग्जाम 26 नवंबर को होगा।
आवेदन की फीस 100/- रुपए है। जिसे BHIM UPI, नेट बैंकिंग, मास्टरकार्ड, वीसा, माइस्ट्रो, रूपे जैसे क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए भरा जा सकता है। इसके अलावा SBI की ब्रांच में SBI चालान बनवाकर भी भरा जा सकता है। महिला अभ्यर्थियों, आरक्षित वर्गों, दिव्यांगों और एक्स-सर्विसमैन में से आरक्षण के पात्रों के लिए फीस में छूट का प्रावधान भी है।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 26 सितंबर, 2019
ऑनलाइन फीस की अंतिम तिथि – 28 सितंबर, 2019
ऑफलाइन चालान की अंतिम तिथि – 28 सितंबर, 2019
एग्जाम (पेपर 1) – 26 नवंबर, 2019
पेपर-2 एग्जाम की तिथि- अभी तय नहीं
आवेदन और पूरी जानकारी के लिए ssc.nic.in पर जाएं।