SSC CGL 2020-2021 अधिसूचना: कर्मचारी चयन आयोग ने 29 दिसंबर को SSC CGL 2020-21 एग्जाम के बारे में ऑफिशियल अधिसूचना जारी की है तथा इसके लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो भी ओपन की है। SSC CGL 2020-21 टियर 1 परीक्षा 29 मई 2021 से 07 जून 2021 तक आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी दिनांक 31 जनवरी 2021 है। इस आर्टिकल में, हम SSC CGL 2020 परीक्षा के बारे में कुछ और अहम विवरणों पर बातचीत करेंगे। कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, भारत सरकार से संबद्ध मंत्रालयों, विभागों तथा संगठनों में तमाम पोस्ट पर कर्मचारियों की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली एग्जाम है।
SSC CGL क्या है? SSC CGL का मतलब है कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, स्नातक अभ्यर्थियों के लिए एक प्रमुख परीक्षा जिसके जरिये वे कर सहायक, निरीक्षक, सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी, लेखा परीक्षक, आदि जैसे पोस्ट के लिए सरकार के प्रतिष्ठित मंत्रालयों में नौकरी पाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रड होते हैं तथा कड़ी प्रतिस्पर्धा करके एवं वांछित पद प्राप्त करने के लिए इस 4 स्तरीय परीक्षा में हर साल मौजूद होते हैं।
SSC CGL 2020-2021 अधिसूचना: SSC CGL 2020 के लिए ऑफिशियल अधिसूचना आयोग द्वारा @ssc.nic.in पर जारी की गई है। अब SSC CGL 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 दिसंबर 2020 से आरम्भ होगी। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑफिशियल अधिसूचना को देख सकते हैं तथा डाउनलोड कर सकते हैं:
आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें: https://wpassets.adda247.com/wp-content/uploads/multisite/sites/2/2020/12/29062011/notice_CGLE_29122020.pdf