शाहरुख के मुताबिक, उनकी और गौरी की शादी वाली रात उन्होंने फिल्म के सेट पर बिताई थी।
मुंबई.शाहरुख खान को फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल हो चुके हैं और इतना ही वक्त उनकी और गौरी खान की शादी को भी हो गया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने अपनी शादी और पत्नी गौरी के बारे में कई खास बातें शेयर की। शाहरुख के मुताबिक, उनकी और गौरी की शादी वाली रात उन्होंने फिल्म के सेट पर बिताई थी। शादी वाले दिन ही हुए थे मुंबई शिफ्ट…
शाहरुख ने इंटरव्यू में कहा, “जिस दिन हमारी शादी थी, उसी दिन मैं मुंबई शिफ्ट हुआ था।”
– “हमने शादी वाली रात फिल्म के सेट पर बिताई। लेकिन इसपर भी गौरी ने कुछ नहीं कहा। मैं गौरी से ऐसी बातें करता था, जो मुझे खुद समझ नहीं आती थीं। लेकिन कभी उसने मेरा साथ नहीं छोड़ा।”
– शाहरुख की मानें तो शुरूआती दो-तीन साल उन्हें और गौरी को एक-दूसरे को समझने में लगे। शाहरुख यह भी कहते हैं कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे एक दिन इतने बड़े स्टार बनेंगे। क्योंकि उन्हें स्टारडम की परिभाषा ही पता नहीं थी।
आर्यन के जन्म के पहले गौरी को कुछ मिसकैरेज भी हुए
– शाहरुख ने इस इंटरव्यू में अपने बच्चों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “मेरे तीन बच्चे हैं और सभी की अलग-अलग कहानी है। इस वजह से सभी स्पेशल हैं।”
– “आर्यन के जन्म के पहले गौरी को कुछ मिसकैरेज हुए। जब वह पैदा हुए, तब भी कुछ दिन बड़ी मुश्किल भरे थे।”
– “सुहाना का जन्म हमारे लिए एक्साइटिंग था, क्योंकि हम दोनों ही पहले बच्चे के रूप में लड़की चाहते थे। लेकिन वह दूसरे नंबर पर हुई।”
– “गौरी चाहती थी कि बच्चे मेरी तरह दिखें। इसलिए डिलीवरी के बाद वह मुझसे पूछती थी कि क्या वह तुम्हारी तरह दिखता/दिखती है।”
अरे ये क्या शूटिंग के दौरान कपिल को आ गया हार्ट अटैक, अस्पताल में हुए भर्ती……
– सालों बाद हमें लगा कि तीसरा बच्चा भी होना चाहिए तो हमने अबराम की प्लानिंग की।”
घर में पार्टी थी और लाइट नहीं थी
– शाहरुख के मुताबिक, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘कुछ कुछ होता है’ उनकी यादगार फ़िल्में हैं।
– इसका कारण बताते हुए शाहरुख ने कहा, “जिस दिन हमने ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ देखी, उस दिन गौरी का जन्मदिन था। हमने मन्नत में एक पार्टी होस्ट की।”
– “तब हम घर में पूरी तरह शिफ्ट नहीं हुए थे। इस वजह से वहां बिजली नहीं थी। इसलिए करन (जौहर) और आदि (आदित्य चोपड़ा) ने कैंडल जला लीं। वह वाकई बहुत ही प्यारा लम्हा था।”