बिग बॉस सीजन 14 जीतने के बाद से ही रुबीना दिलैक को इंडस्ट्री से काफी ऑफर्स मिल रहे हैं. वे इन दिनों अपनी शेड्यूल के साथ काफी बिजी चल रही हैं. कई बार उनको फोटोशूट कराते देखा गया, तो कई बार इंटरव्यूज देते. घर से बाहर आकर रुबीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस को हर एक जानकारी दे रही हैं. रुबीना ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जो उनके और पारस के नए म्यूजिक वीडियो की BTS तस्वीर है.
रुबीना ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें रुबीना के साथ पारस और उनकी टीम नजर आ रही है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए रुबीना ने कैप्शन में लिखा, “वापस आकर मैं बेहद खुश हूं…… कुछ खास आपके लिए जल्द आने वाला है” आपको बता दें रुबीना जल्द ही पारस छाबड़ा के साथ अपनी आगामी म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी.
रुबीना के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने व्हाइट टॉप के साथ ब्लू स्कर्ट को मैच किया है, वहीं ज्वेलरी में चोकर का इस्तेमाल किया हुआ है. उनपर ये लुक बेहद अच्छा लग रहा है. वहीं पारस भी ब्लू जीन्स और ब्लैक शर्ट में काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं. दोनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. रुबीना और पारस के फैंस दोनों को एक साथ देखने के लिए काफी बेचैन नजर आ रहे हैं. रुबीना के फैंस उनके इस पोस्ट पर अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं साथ में प्रतिक्रियां भी.
बीते कुछ दिनों की बात करें तो रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 की ट्रॉफी अपने नाम की थीं. जिसके बाद से उनको सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव देखा गया. जैसे ही ट्रॉफी लेकर रुबीना अपने घर पहुंची, उनके पति अभिनव शुक्ला जो घर के कंटेस्टेंट रह चुके हैं उन्होंने रुबीना का बेहद ही शानदार तरीके से स्वागत किया. वहीं रुबीना को निक्की तंबोली, राहुल महाजन, अर्शी खान के साथ पार्टी करते देखा गया. अब देखना यह काफी दिलचस्प होगा कि जैसे रुबीना ने अपने एंटरटेनमेंट से लोगों का दिल जीता, क्या वह अपने गाने से भी फैंस के दिलों में जगह बना पाएंगी?
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
