रिपब्लिक डे को भुनाने में कंपनियां पीछे नहीं है। साल के पहले बड़े वीकेंड से पहले हवाई कंपनियां लगातार नए ऑफर लेकर के आ रही है, जिसके जरिए कम फेयर पर लोग यात्रा कर सकें। बजट एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट ने साल का पहला प्रमोशनल ऑफर निकाला है। इस ऑफर को कंपनी ने ग्रेट रिपब्लिक डे सेल ऑफर का नाम दिया है। विदेश में भी कर सकेंगे यात्रा
इस ऑफर के तहत लोग विदेश में भी यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए उनको केवल 2469 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। ऑफर के तहत 22 से 25 जनवरी के बीच लोग टिकट बुक करा सकेंगे। बुक कराए गए टिकट पर 12 दिसंबर 2018 तक यात्रा करनी होगी।
देना होगा प्रोमोकोड
कंपनी ने कहा है कि इस ऑफर के तहत लोगों को प्रोमोकोड देना होगा। REP69 कोड का पेमेंट करते वक्त अप्लाई करने पर डिस्काउंट मिलेगा। इस ऑफर को लेने के लिए कंपनी ने कुछ नियम बनाए है, जिनका पालन करने के बाद ही यात्रियों को डिस्काउंट का फायदा मिलेगा। यात्री स्पाइसजेट की वेबसाइट, मोबाइल ऐप, ऑनलाइन ट्रेवल पोर्टल और ट्रेवल एजेंट के जरिए टिकट बुक करा सकते हैं।
ये हैं नियम
इस ऑफर का लाभ पाने के लिए लोगों को कुछ नियमों का पालन करना पड़ेगा, जो इस प्रकार हैं-
डिस्काउंट केवल एकतरफा यात्रा पर लागू होगा।
ये ऑफर किसी अन्य ऑफर या फिर ग्रुप बुकिंग के लिए मान्य नहीं होगा।
इस ऑफर के तहत टिकट कैंसिल कराने पर रिफंड भी मिलेगा।
आप यात्रा की तारीख और समय को बदलवा सकेंगे, लेकिन इसके लिए डिफरेंस देना होगा।
यह ऑफर देश में और विदेश यात्रा दोनों पर लागू होगा।
इस ऑफर के तहत ब्लैकआउट डेट्स भी शामिल हैं।