स्पेक्ट्रम नीलामी के पहले दिन ही 77,146 करोड़ की बोलियां मिली थी। वहीं आज दूसरा दिन भी नीलामी के लिए काफी खास और इसे उम्मीद से बढ़कर रिस्पांस मिला है। आज की नीलामी में कुल 2 राउंड हुए जबकि पहले दिन यह नीलामी 4 राउंड तक चली थी। दूसरे दिन की नीलामी में टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने 18,699 करोड़ रुपये के रेडियोवेव का अधिग्रहण कर लिया है और घोषणा कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर की गई है।
रिपोर्ट के अनुसार Bharti Airtel ने कहा है कि उसने नवीनतम स्पेक्ट्रम नीलामी में sub GHz, मिड GHz और 2300 MHz बैंड के लिए 18,699 करोड़ रुपये में 355.45 MHz स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण किया है। एयरटेल ने sub GHz स्पेक्ट्रम के पैन इंडिया फुट प्रिंट को सुरक्षित कर लिया है जो कि आंतरिक इंडोर और भवन कवरेज को बेहतर बनाने में मदद करेगा। सबसे खास बात है कि एयरटेल इस स्पेक्ट्रम की मदद से अपने इनडोर कवरेज सुधारेगी और यह स्पेक्ट्रम गांवों में भी इसके कवरेज को बेहतर बनाने में मदद करेगा।