मोहब्बत करने वालों के लिए खास समय आ गया है। फरवरी माह प्यार करने वालों के लिए बहुत अहम है। किसी से प्यार का इजहार कर पाना बहुत मुश्किल होता है परंतु वेलेंटाइन माह इसे बेहद आसान कर देता है। पूरे दो सप्ताह मिलते हैं अपने साथी को यह बताने के लिए कि आपको उनसे कितना प्यार है। इन दो हफ्तों का हर दिन बेहद खास प्रतीकों और तरीकों का तोहफा आपके लिए लाता है। परंतु अगर दूरियां आपको परेशान कर रहीं हों तो प्यार का ऑनलाइन मजा लीजिए और अपने साथी को अपनी कमी महसूस मत होने दीजिए।
-पहला वादा ये कि सबसे पहले आप अपने मन में ये बात बैठा लीजिये कि आप जो भी चाहते है आपका पार्टनर हर वो चीज़ पूरी नहीं कर सकता है. इसलिए जितना आपको मिल रहा है उसी में खुश रहिए.
-अक्सर ऐसा होता है कि जब भी आप किसी के साथ रिलेशन में होते है तो आप अपने पार्टनर पर ही सारा ध्यान देने लगते है. पार्टनर के आगे आप अपना परिवार, दोस्त और रिश्तेदार सभी को भूल जाते है. इसलिए आप खुद से प्रॉमिस करे की पार्टनर के साथ-साथ आप दुसरो पर भी उतना ही फोकस करेंगे.
-आप खुद से ये प्रॉमिस करे की आप अपने रिश्ते में हर तरह से कोम्प्रोमाईज़ करने को तैयार है. चाहे वो कोम्प्रोमाईज़ आपके पार्टनर के साथ हो या फिर किसी अन्य रिश्तेदार के साथ.