समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. अब्दुल्ला आजम खान पर गलत और कोडेड दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाने का आरोप है. रामपुर के थाना सिविल लाइंस में बीजेपी नेता आकाश सक्सेना की शिकायत पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, अब्दुल्ला आजम पर आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 और पासपोर्ट अधिनियम की धारा 12 के तहत मामला दर्ज किया गया. बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने शिक्षण दस्तावेजों और पासपोर्ट में अलग-अलग जन्मतिथि दर्ज कराने की शिकायत की है.
आजम खान के बेटे अब्दुल्ला अचानक सुर्खियों में तब आए थे जब उन्होंने बीजेपी नेता जया प्रदा के खिलाफ विवादित बयान दिया था. आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने पान दरेबा में बैठक के बाद कहा, “अली भी हमारे, बजरंग बली भी हमारे. हमें अली भी चाहिए, बजरंग बली भी चाहिए लेकिन अनारकली नहीं चाहिए.” आजम खान (सपा) और जयाप्रदा (बीजेपी) में पहले भी कड़ी तकरार हो चुकी है, जिसके बाद दोनों नेता एक दूसरे पर वार करने से नहीं कतराते हैं.
दूसरी ओर, रामपुर के पूर्व क्षेत्राधिकारी (सीओ), जो रामपुर से सांसद आजम खान के करीबी सहयोगी हैं, के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों, बंदरगाहों और जमीनी सीमाओं पर लुक आउट नोटिस (एलओसी) जारी किया गया है. रामपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजय पाल शर्मा ने कहा कि जमीन पर कब्जा करने और जबरन बसूली के 27 मामलों में वांछित हसन के खिलाफ एलओसी जारी कर दिया गया है. ये मामले आलियागंज गांव के निवासियों ने अजीमनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराए हैं.