Smriti Irani ने राजनीति से एक्टिंग में लिया यूटर्न

छोटे पर्दे का कल्ट धारावाहिक क्योंकि सास भी कभी बहू थी टीवी पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। तुलसी के किदार में अभिनेत्री स्मृति ईरानी करीब 25 साल बाद एक्टिंग की दुनिया में दोबारा से लौट रही हैं।

लंबे समय से राजनीति के क्षेत्र में नाम रोशन करने वालीं स्मृति ने अपने कमबैक को लेकर हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में खुलकर बात की है और बताया है कि एक्टिंग और पॉलिटिक्स के दायरे में वह खुद को आंकती हैं।

कमबैक पर बोलीं स्मृति ईरानी
क्योंकि सास भी कभी बहू थी टीवी सीरियल के रिटर्न को लेकर स्मृति ईरानी का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। लंबे समय से ये चर्चा चल रही थी कि कब स्मृति एक्टिंग की दुनिया में वापसी करेंगी, जो अब इस डेली सोप के लौटने से कन्फर्म हो गई है। इस बीच स्मृति ईरानी ने अपने कमबैक को लेकर एनडीटीवी को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलकर बात की है और कहा है-

देखिए मैं अपनी वापसी को लेकर बिल्कुल भी नर्वस नहीं हूं। मैं एक पॉलिटिशयन हूं और अब मैं ऐसी चीजे से घबराती नहीं हूं। लेकिन बदलाव काफी हुआ है क्योंकि आज टीवी जैसे देखा जाता है और 25 साल पहले इसे कैसा देखा जाता था, वो एक बहुत बड़ा परिवर्तन है। ओटीटी से इसमें काफी फर्क आया है। देश की कहानियों को बताने के लिए ये एक अभिन्न अंग है और दोनों का काम राजस्व जुटाना है। जिस तरह से कई राजनेता वकील और टीचर होते हैं, उसी आधार पर मैं पार्ट टाइम एक्ट्रेस और फुल टाइम एक लीडर हूं।

इस तरह से क्योंकि सास भी कभी बहू थी की तुसली विरानी के रूप में अपनी वापसी और अन्य कई पहलूओं पर स्मृति ईरानी ने खुलकर चर्चा की है। बता दें कि 2019 से लेकर 2024 तक वह उत्तर प्रदेश की लोकप्रिय लोकसभा सीट अमेठी से बीजेपी सांसद रह चुकी हैं।

कब से शुरू होगा स्मृति का शो
स्मृति ईरानी का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी का प्रोमो वीडियो कल देर रात ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार की तरफ से जारी किया गया है। जिसमें ये अहम जानकारी दी गई है कि 29 जुलाई 2025 से रात 10:30 बजे टीवी चैनल स्टार प्लस और जियो हॉटस्टार पर इसे दिखाया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com