Smart Phones Can Lead To Cancer: क्या आप भी करते हैं स्मार्टफोन का ज़्यादा इस्तेमाल? तो हो जाएं सावधान!

समार्टफोन आज हर किसी की ज़िंदगी एक अहम हिस्सा बन गया है। अगर आप एक दिन भी किसी वजह से अपने फोन से दुर हो जाएं तो आपको बेचैनी होने लगती है। ऐसा इसलिए क्योंकि छोटे से फोन में आपकी कई तरह की जानकारी स्टोर होती है। साथ ही लगभग सभी कामों के लिए एक स्मार्ट गैजेट की ज़रूरत पड़ती है।    

ये गैजेट ज़रूर हर पल आपके काम ज़रूरत आता हो लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही ज़रूरत आपके लिए बड़ी आफत भी लेकर आ सकता है। एक रिसर्च में पाया गया है कि अगर आप रोज़ाना 5 घंटे से ज़्यादा स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो ये न सिर्फ मोटापे बल्कि कैंसर और हृदय रोगों जैसी जानलेवा बीमारी की भी वजह बन सकता है। 

शोधकर्ताओं ने कोलंबिया के 1,060 छात्रों पर शोध किया। शोध में 700 लड़कियों और 360 लड़कों को शामिल किया गया जिनकी औसतन उम्र 19 से 20 साल के बीच थी।

कोलंबिया की साइमन बॉलिवर यूनिवर्सिटी के प्रमुख शोधकर्ता मिरारी मैंटिला मैरोन का मानना है कि लोगों को स्मार्टफोन के मल्टीपल यूज़ और अनगिनत सर्विसिज़ को एक्सेस करने के अलावा उसके ख़तरों से जुड़ी जानकारी भी रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शोध में यह बात साबित हो चुकी है कि दिन में 5 घंटे से ज्यादा स्मार्टफोन के इस्तेमाल से मोटापे के साथ कई बीमारियों का खतरा बढ़ता है।

शोध में पाया गया कि स्मार्टफोन के दिन में पांच या उससे ज़्यादा घंटों के इस्तेमाल से मोटापे का ख़तरा 43 प्रतिशत बढ़ जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि मोबाइल या स्मार्ट गैजेट के इस्तेमाल के दौरान छात्रों का सोफ्ट ड्रिंक्स, फास्ट फूड, मीठा, स्नैक्स का सेवन बढ़ने के साथ फिज़ीकल एक्टीविटी भी काफी कम हो जाती है।   

इसलिए स्मार्टफोन है मौत का कारण!

शोध के अनुसार स्मार्टफोन का ज़रूरत से ज़्यादा इस्तेमाल इंसान की सेहत के लिए काफी ख़तरनाक साबित होता जा रहा है। इससे लोगों की फिज़िकल एक्टविटी काफी हद बंद हो जाती है। इस वजह से लोग उम्र से पहले मौत, डायबीटीज़, हृदय रोग और कई तरह के जानलेवा कैंसर का शिकार हो रहे हैं।

कैसे होगा बचाव

स्मार्टफोन को एक विकल्प के तौर पर इस्तेमाल करना चाहिए न ही कि अनिवार्यता की तरह। अपने स्वास्थ्य को इसके प्रकोपों से बचाने के लिए आपको इसका उपयोग कम करना होगा। इसके अलावा बचाव का कोई और तरीका नहीं है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com