SLOT : अपनी ऑटोबायोग्राफी का मल्टी एडिशन रिलीज करेंगे : अभिनेता गोविंदा

गोविंदा को बॉलीवुड में 35 साल हो गए हैं, लेकिन एक्टर की ये जर्नी आसान नहीं रही है. उनकी ये जर्नी पूरी रोलर कोस्टर राइड की तरह रही है. बचपन में चॉल में रहने वाले गोविंदा कैसे बॉलीवुड के सुपरस्टार बने एक्टर के मुताबिक ये सब एक बुक में नहीं लिखा जा सकता. करियर के पीक पर आने के बाद कैसे गोविंदा ने इंडस्ट्री में फिर से स्ट्रगल किया ये सब बहुत बड़ी कहानी है. अब हाल ही में गोविंदा ने बताया कि वह अपनी ऑटोबायोग्राफी के मल्टी एडिशन रिलीज करेंगे.

गोविंदा ने मिड डे से बात करते हुए कहा, जब मैं 57 साल का हुआ तब मैंने सोचा था कि मैं अपनी ऑटोबायोग्राफी लिखूंगा. पिछले साल से मैंने लिखना शुरू किया है. ये एक मल्टी एडिशन ऑटोबायोग्राफी होगी. मेरी स्टोरी एक बुक में नहीं आ सकती. हर किताब में मेरी जिंदगी के एक फेज के बारे में बताया जाएगा. इसमें बताया जाएगा कि कैसे मुझे स्टारडम मिला और फिर कैसे वो वक्त भी आया जब मेरा पास ज्यादा काम नहीं था.

गोविंदा ने बताया कि वह अपने स्टोरी को केक्टर्स के जरिए शेयर करेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं इसे बहुत लाइट तरीके से लिखूंगा. जो हीरो बनना चाहता है वो इसे पढ़ेगा तो उस बेचारे की बहुत दिक्कतें ठीक हो जाएंगे. मैं अपनी स्टोरी को करेक्टर्स के जरिए बताऊंगा. मुझपर भगवान की कृपा रही है. तभी एक आम लड़का स्टार बन गया.’ अभी गोविंदा पब्लिशिंग हाउस को अप्रोच करेंगे. फिलहाल वह ऑटोबायोग्राफी लिख रहे हैं.

बता दें कि गोविंदा ने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. आंखें, राजा बाबू, कुली नंबर 1 जैसी हिट फिल्में देने के बाद गोविंदा ने साल 2004 में पॉलिटिक्स जॉइन कर ली थी. हालांकि फिर 4 साल बाद गोविंदा ने पॉलिटिक्स छोड़ दी. इसके बाद गोविंदा ने फिर फिल्मों में वापसी की. अब फैंस गोविंदा की जर्नी को बारीकी से जानने के लिए एक्साइटेड हैं.

बता दें कि गोविंदा कुछ दिनों पहले भांजे कृष्णा अभिषेक के साथ विवाद को लेकर काफी सुर्खियों में थे. दरअसल, गोविंदा, कपिल के शो में आए थे और उस एपिसोड में कृष्णा अभिषेक ने परफॉर्म किया था. कृष्णा ने कहा था कि वह गोविंदा की वजह से शो में नहीं आए थे. कृष्णा ने ये भी कहा था कि जब उनके बच्चे हुए थे तब गोविंदा उनसे मिलने भी नहीं आए थे.

इसके बाद गोविंदा ने कहा था, ‘कृष्णा द्वारा गलत तरीके से यह आरोप लगाया गया था कि मैं उनके जुड़वां बच्चों को देखने नहीं गया था. मैं अपने परिवार के साथ अस्पताल में उनके जुड़वा बच्चों को देखने गया था और डॉक्टर (डॉक्टर अवस्थी) और नर्स से भी मिला था. हालांकि, नर्स ने हमें बताया कि बच्चों की मां – कश्मीरा शाह नहीं चाहती थीं कि उनके परिवार का कोई भी सदस्य वहां आए और सरोगेट बच्चों को देखे. काफी आग्रह करने पर, हम बच्चों को लंबी दूरी से देखने की अनुमति दी गई. हम भारी मन से उन्हें दूर से देख कर घर लौटे, हालांकि, मुझे पूरा विश्वास है कि कृष्णा को इस घटना का पता नहीं है.’

उन्होंने यह भी कहा था, ‘अगर चाहिए तो वो उन डॉक्टर और नर्स से पूछकर इस पुरे घटना की सच्चाई जान सकता है. कृष्णा भी अपने बच्चों के साथ और बहन आरती सिंह के साथ हमारे घर आए थे, जिसका जिक्र अपने बयान में करना वो शायद भूल गए हैं.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com