Shreyas Iyer ने रणनीति का किया खुलासा; आरसीबी को उसके घर पर हराने के लिए बनाया था प्लान

आईपीएल 2025 का 34वां मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच खेला गया। यह मुकाबला लो स्कोरिंग रहा, क्योंकि बारिश (RCB Vs PBKS match delay due to rain) की वजह से मैच समय पर शुरू नहीं हो पाया था। काफी समय के बाद बारिश रुकने के बाद मैच को 14-14 ओवर खेलने का फैसला लिया गया।

आरसीबी की टीम ने टिम डेविड (Tim David) के 26 गेंदों पर नाबाद 50 रन के दम पर 9 विकेट खोकर 95 रन बनाए। इसके जवाब में नेहाल वढेरा (Nehal Wadera) की साहसी पारी के दम पर पंजाब ने बारिश से बाधित मैच को 5 विकेट से अपने नाम से किया। पंजाब ने ये टारगेट 13.1 ओवर में हासिल किया। मैच में मिली जीत के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने क्या कहा, आइए जानते हैं।

Shreyas Iyer ने RCB पर मिली जीत के बाद अपनी रणनीति का खुलासा किया

आरसीबी (RCB Vs PBKS) के खिलाफ मिली जीत के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer Statement) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि हमने विकेट को देखकर गेंदबाजी की और इस पिच पर एक नए बल्लेबाज का आकर बड़े शॉट लगाना मुश्किल था।

अय्यर ने ये भी कहा कि हमारे सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे में काफी खुश हूं। उन्होंने नेहाल वढेरा की तारीफ करते हुए उन्हें एक बेहतरीन बल्लेबाज बताया और कहा कि वो इस समय फॉर्म में हैं तो हम चाहते हैं कि वो आगे भी इसी तरह से बल्लेबाजी करते रहे।श्रेयस अय्यर ने आरसीबी के खिलाफ अपनी रणनीति का खुलासा किया और युजवेंद्र चहल (Shreyas Iyer on Yuzvendra Chahal) को मैच विनर प्लेयर बताते हुए कहा, 

“हमारी रणनीति अलग नहीं थी, हम एक नए बल्लेबाज को सेटल नहीं होने देना चाहते थे। मार्को को पिच से अतिरिक्त बाउंस मिल रही थी और उन्होंने घातक गेंदबाजी की। हमें नहीं पता था कि विकेट कैसा खेलेगी लेकिन गेंदबाजों ने परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढाला। अर्शदीप से जब चर्चा हुई तो उन्होंने यही कहा कि हार्ड लेंथ को हिट करना मुश्किल है। उन्होंने ये भी कहा कि चहल से उनकी काफी चर्चा हुई थी और उन्होंने उससे ये ही कहा कि वो एक मैच विनर हैंऔर आपको हमें विकेट दिलाने होंगे। आपको अपने दृष्टिकोण में सुरक्षित रहने की जरूरत नहीं है और आप में वापसी करने की क्षमता है। एक लेग स्पिनर के रूप में हम उसकी यही सराहना करते हैं। आखिरकार वह आईपीएल में अब तक के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। आपको हर समय उसका समर्थन करना होगा।”

जीत के बाद अंक तालिका पर किस स्थान पर पंजाब?
आरसीबी पर मिली जीत के बाद पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2025 प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे पायदान पर पहुंच चुकी है। पंजाब की टीम ने अब तक 7 मैच में से 5 मैच जीते है, जबकि दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा हैं। पंजाब की टीम के पास 10 अंक है और उसका नेट रन रेट +0.308 है। उनसे ऊपर नंबर-1 स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है, जिनके पास भी 10 अंक है, लेकिन बेहतर नेट रन रेट (+0.744) की वजह से वह पहले पायदान पर है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com