Shefali Jariwala की प्रेयर मीट में बेटी की तस्वीर देख टूट गए पिता

अपने बबली स्वभाव के लिए मशहूर बिग बॉस 13 फेम शेफाली जरीवाला का 27 जून को निधन हो गया था। उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है। पराग त्यागी के बयान के मुताबिक शुक्रवार की रात शेफाली ने फ्रिज से निकालकर बासी खाना खाया था, जिसके बाद वह अचानक बेहोश हो गईं। उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

कूपर अस्पताल में पांच डॉक्टर्स की टीम ने शेफाली जरीवाला का पोस्टमार्टम किया, जिसके बाद उनके परिवार को एक्ट्रेस का पार्थिव शरीर सौंपा गया। 28 जून को उनका अंतिम संस्कार हुआ। बीते दिन 2 जून को शेफाली की प्रेयर मीट रखी गई, जिसका वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस दौरान उनके पिता की हालत देख फैंस की आंखों से भी आंसू छलक उठे।

शेफाली जरीवाला की तस्वीर देखकर टूट गए पिता
शेफाली जरीवाला की प्रेयर मीट के इस वीडियो को ममाराजी नामक एक इंस्टाग्राम पेज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला की मुस्कुराती हुई एक फोटो रखी है, जिसे एक्ट्रेस के पिता सतीश जरीवाला देख भी नहीं पा रहे हैं। वह कभी हाथों से तो कभी रूमाल से अपनी आंखों के आंसू पोंछ रहे हैं।

पत्नी के निधन से खुद पूरी तरह से टूट चुके पराग त्यागी ने प्रेयर मीट के दौरान काफी हिम्मत दिखाई। वह अपने ससुर और शेफाली जरीवाला के रोते पिता के सिर को प्यार से सहलाते और उन्हें चुप करवाते हुए नजर आए। वायरल वीडियो को देखकर फैंस भी शेफाली जरीवाला के पिता की सोशल मीडिया पर हिम्मत बढ़ा रहे हैं।

शेफाली जरीवाला की च्वाइस पर हुआ फैंस को गर्व
शेफाली जरीवाला को हरमीत सिंह (मीट ब्रदर्स) के साथ अपनी शादी में भले ही कितना भी दर्द झेलना पड़ा हो, लेकिन उनको दूसरी शादी में पराग से सिर्फ प्यार ही नहीं, बल्कि बहुत ही सम्मान भी मिला। जिस तरह से पराग ने शेफाली के पिता को संभाला, उससे फैंस को उन पर काफी गर्व हुआ। एक यूजर ने लिखा, “सच में शेफाली ने खुद के लिए बहुत ही अच्छा पार्टनर चुना था। उसका हसबैंड बहुत ही अच्छा है” ।

दूसरे यूजर ने लिखा, “जिस तरह से पराग शेफाली के परिवार के लिए खड़ा हुआ है, भगवान उसे स्ट्रेंथ थे”। एक और अन्य यूजर ने लिखा, “ये बन्दा सबको समझ रहा है, लेकिन मैंने अभी तक किसी को इसे समझते हुए अभी तक नहीं देखा”। आपको बता दें कि शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी की शादी अगस्त 2014 में हुई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com