अपने पार्टनर के साथ अच्छा रिलेशन हमे एक-दूसरे के ज्यादा करीब लाता है. पार्टनर के साथ किया गया प्यार एक ऐसी क्रिया है जिसमें कपल में प्यार बढ़ जाता है जिसके बाद वो एक दूसरे के ज्यादा करीब आ जाते हैं. इसलिए यह जरूरी है कि आप अपने पार्टनर की उम्मीदों पर खरे उतरें, और संभोग के दौरान ऐसा कुछ न करें जिससे कि आपकी पार्टनर असहज महसूस करे. अगर आप समझ नहीं पा रहे तो
कई शोध के बाद यह साबित हो चुका है की पुरूषों के अपेक्षा महिलाएं सेक्स की ज्यादा इच्छा रखती है लेकिन आपको बता दें कि जिस महिला के शरीर की बनावट अधिक सुडौल होती है वह अन्य महिलाओं के मुकाबले सेक्स की अधिक चाहत रहती है।
ब्रिटेन में हुए एक ताजा सर्वे में कहा गया है कि जीरो साइज की फिगर वाली महिलाओं की अपेक्षा सुडॉल बॉडी वाली महिलाओं के साथ पुरुष सेक्स करना अधिक पसंद करते हैं। यदि किसी महिला की देह की बनावट अधिक सुडौल है तो समझ लीजिए वह सेक्स को ज्यादा आनंद उठाती है।
OMG…तो हर दिन बदलता है महिलाओं के प्राइवेट पार्ट का आकार, सच्चाई जानकर हो जायेंगे हैरान
द सन अखबार के मुताबिक यह सर्वे बिस्तर निर्माता केंपनी साइलेंटनाइट द्वारा कराया गया है। इस सर्वे में यह भी सामने आया कि सुगठित शरीर वाले लोग बिस्तर में अपने साथी को ज्यादा आनंद देने की कोशिश करते हैं। सर्वे में शामिल 89 फीसदी पुरुषों का मानना है कि बिस्तर में सुगठित शरीर वाली महिला के साथ सेक्स करना ज्यादा आनंददायक होता है। 68 प्रतिशत महिलाओं ने भी कहा कि वजनी पुरुष के साथ सेक्स करने में ज्याादा मजा आता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal