सेक्स करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली डॉल्स को बनाने का काम अमेरिका स्थित एक फैक्ट्री करती है. यहां हज़ारों डॉल्स तैयार की जाती हैं. ये लोगों की हमसफ़र नहीं, बल्कि लोगों के बिस्तर तक का सफ़र करती हैं. सांचे में ढालकर तैयार की जाने वाली इन डमी का अंत एक खूबसूरत डॉल के रूप में होता है, जो पुरुषों की कामुकता को शांत करने का काम करती हैं. खैर, ऐसा नहीं है कि सिर्फ़ पुरुषों के लिए इस प्रकार की डॉल्स आती हैं,
महिलाएं भी ऐसी सेक्स डॉल्स का प्रयोग करती हैं. पर वो डॉल एक पुरुष की होती है. आज बाज़ार में सेक्स से जुड़े कई टॉयस हैं, जो खिलौने तो बिलकुल नहीं होते. भारत में इस तरह की सेक्स डॉल्स और टॉयस की पता नहीं कितनी मांग है, पर विदेशों में इनकी मांग काफी ज़्यादा है. इन डॉल्स की कीमत इतनी ज़्यादा होती है कि हर कोई इन्हें नहीं खरीद सकता…..
तो देखिए इन डॉल्स के बनने का सफ़र, जो सेक्स डॉल के प्रेमियों को शायद ही अच्छा लगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
