एसबीआई ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। बैंक ने कर्ज दरों में कटौती कर दी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सभी अवधि की मुख्य कर्ज दरों (एमसीएलआर) को 0.05 फीसद घटा दिया। एमसीएलआर के आधार पर ही बैंक अपनी सभी कर्ज दरों का निर्धारण करते हैं। नई दरें आज यानी बुधवार से लागू हो गई हैं।
इस साल तीसरी बार SBI ने अपने कर्ज की दर घटाई है। इससे पहले अप्रैल में भी 0.05 फीसद और मई में भी इतनी ही कटौती कर्ज दरों में की गई थी। इसी अवधि में बैंक के होम लोन की ब्याज दर में 0.20 फीसद की कमी आई है।
एक दिन पहले ही भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने उम्मीद जताई थी कि आरबीआई की मुख्य नीतिगत ब्याज दर में तीन बार हुई कटौती का लाभ देश के वाणिज्यिक बैंक जल्द से जल्द ग्राहकों तक पहुंचाएंगे।
एसबीआइ ने अपने बयान में कहा कि एक साल की अवधि वाली एमसीएलआर की नई दर घट कर 8.40 फीसद पर आ गई है। एक जुलाई से बैंक ने अपने होम लोन उत्पादों को आरबीआइ की रेपो दर से जोड़ दिया है।