देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने एक बार फिर से अपने फिक्स डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। ब्याज दरों में 10 से 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि इसका फायदा केवल उन लोगों को मिलेगा जिन्होंने 2 साल से 10 साल के पीरियड के लिए एफडी अकाउंट खुलवा रखा है। नई दरें आज बुधवार से लागू हो गई हैं। अब यह मिलेगा ब्याज
एसबीआई के करोड़ों एफडी ग्राहकों को अब से 6.6 फीसदी से लेकर के 6.75 फीसदी के बीच ब्याज मिलेगा। हालांकि वरिष्ठ नागरिकों को 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज मिलेगा। दो साल से नीचे वालों को इस लाभ का कोई फायदा नहीं मिलेगा। इनके लिए दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
एसबीआई के स्टॉफ और पेंशनर्स के लिए भी बढ़ोतरी
बैंक ने अपने स्टॉफ और पेंशनभोगियों के लिए भी एफडी की ब्याज दरों में ब्याज में बढ़ोतरी कर दी है। वहीं 60 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आम पब्लिक को मिलने वाले ब्याज से भी एक फीसदी ज्यादा मिलेगा।