देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जल्द अपने ग्राहकों को नई सुविधा देगा. नई सुविधा के तहत SBI के ग्राहकों को 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस (Insurance) मिलेगा, वो भी मुफ्त.
दरअसल, एसबीआई कार्ड (SBI Card) जल्द ही रुपे क्रेडिट कार्ड (RuPay Credit Card)पेश करेगी. रुपे (RuPay) को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने डेवलप किया है. यह घरेलू तौर पर विकसित एक भुगतान गेटवे प्रणाली है जो UPI, IMPS और BHIM ऐप जैसे कई भुगतान विकल्प उपलब्ध कराती है. RuPay अपनी तरह की पहली घरेलू डेबिट और क्रेडिट कार्ड भुगतान प्रणाली है.
इन देशों में मान्य है रुपे कार्ड
अभी रुपे कार्ड सिंगापुर, भूटान में मान्य है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में शुरू किया. मौजूदा समय में रुपे ग्लोबल कार्ड्स पांच वैरिएंट्स में जारी किये जाते हैं. रूपे क्लासिक डेबिट कार्ड, रूपे क्लासिक क्रेडिट कार्ड, रूपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड, रूपे प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड और रूपे सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड. उन्होंने बताया कि रूपे सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड में कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं.