इससे पहले दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर दक्षिण अफ्रीका 162 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 189 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की थी। मैच के दूसरे दिन खराब रोशनी के चलते मैच जल्दी रोकना पड़ा था।
तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को ओपनर्स ने ठोस शुरुआत दिलाई। डेविड वॉर्नर (28) और कैमरन बेनक्रॉफ्ट (53) ने 56 रन जोड़े। फिर जल्द ही वॉर्नर और उस्मान खवाजा (8 रन) पवेलियन लौटे। कप्तान स्टीव स्मिथ ने 38 और शॉन मार्श ने 33 रनों का योगदान दिया और स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया। तीसरे दिन के चायकाल के समय तक ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट पर 176 रन पर था।
आखिरी सत्र में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने वापसी करते हुए ऑस्ट्रलियाई टीम के 9 विकेट 213 रनों पर गिरा दिए और मैच में वापसी करने का प्रयास किया है। आखिरी सत्र में भी खराब रोशनी के कारण दिन का खेल तक़रीबन 20 ओवर पहले समाप्त करना पड़ा।