Saudi Arabia का वीजा हुआ खत्म? नो टेंशन! सरकार ने दी इतने दिन की खास छूट

सऊदी अरब में फंसे ऐसे तमाम विदेशी नागरिक जिनके Visa की अवधि खत्म हो चुकी है उनके लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। सऊदी सरकार ने ऐसे सभी लोगों को देश से बाहर निकलने के लिए 30 दिनों की विशेष छूट दी है। ऐसे में अब आप बिना किसी कानूनी कार्रवाई या जुर्माने के देश छोड़ सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

अगर आपका सऊदी अरब का वीजा खत्म हो चुका है और आप अभी भी वहीं हैं, तो आपके लिए एक राहत भरी खबर है! दरअसल, सऊदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत अब आपको देश छोड़ने के लिए 30 दिन की विशेष मोहलत (Grace Period) मिलेगी, और सबसे अच्छी बात ये है कि इसके लिए कोई जुर्माना नहीं लगेगा।

जी हां, यह नियम 26 जुलाई 2025 से लागू हो गया है। ऐसे में, अगर आप ऐसी स्थिति में हैं (Saudi Arabia Visa Expired), तो इस मौके का फायदा उठाकर बिना किसी परेशानी के वापस अपने देश लौट सकते हैं। आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं इससे जुड़ी पूरी डिटेल।

क्या है यह 30 दिन की खास छूट?
सऊदी अरब का यह कदम उन विदेशी यात्रियों के लिए है जिनके वीजा की वैधता समाप्त हो चुकी है। अब ऐसे लोगों को 30 दिन का समय दिया गया है ताकि वे बिना किसी अतिरिक्त दंड के देश से बाहर निकल सकें। ध्यान रहे, यह मोहलत केवल फाइनल एग्जिट के लिए है, न कि वीजा को बढ़ाने या बदलवाने के लिए।

कौन-कौन हैं इस सुविधा के पात्र?
इस विशेष छूट का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा:

जो फिलहाल सऊदी अरब में मौजूद हैं,
जिनका वीजा 26 जुलाई 2025 या उससे पहले खत्म हो चुका है,
चाहे उनका वीजा फैमिली, टूरिस्ट, बिजनेस, सिंगल एंट्री या मल्टीपल एंट्री टाइप का हो।
जो लोग अभी सऊदी अरब से बाहर हैं, वे इस सुविधा के पात्र नहीं हैं।

कैसे करें अप्लाई?
इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

Absher पोर्टल पर लॉगिन करें।
Tawasul सेवा के जरिए फाइनल एग्जिट के लिए आवेदन करें।
अगर कोई जुर्माना या प्रशासनिक शुल्क है, तो पहले उसका भुगतान करें।
अनुमति मिलने के बाद, आप अपने यात्रा दस्तावेज और टिकट की व्यवस्था कर सकते हैं।
ध्यान दें, यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है और सिर्फ सरकारी पोर्टल से ही मान्य मानी जाएगी।

क्या होगा अगर तय समय सीमा में देश नहीं छोड़ा?
अगर कोई व्यक्ति इस 30 दिन की मोहलत के भीतर सऊदी अरब नहीं छोड़ता, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है, जैसे:

भारी जुर्माना,
डिपोर्टेशन (देश से निकाला जाना),
लंबे समय तक सऊदी में पुनः प्रवेश पर प्रतिबंध,
या यहां तक कि कानूनी कार्रवाई और जेल की सजा भी हो सकती है।

सरकार क्यों लाई यह नई व्यवस्था?
यह फैसला खास तौर पर उन यात्रियों की सुविधा के लिए लिया गया है, जो वीजा खत्म होने के बाद किसी कारण के चलते समय पर देश नहीं छोड़ पाए। इसके जरिए:

लोगों को एक अंतिम मौका दिया जा रहा है,
बिना जुर्माने के कानूनी तरीके से बाहर निकलने की सुविधा दी जा रही है,
साथ ही वीजा नियमों का पालन कराने के लिए डिजिटल निगरानी प्रणाली का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com