केंद्रीय चयन पर्षद, पटना ने बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में कांस्टेबल (ड्राइवर) के पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 98 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन योग्य हैं।

कांस्टेबल (ड्राइवर), पद : 98
योग्यता : बारहवीं की परीक्षा पास हो। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास हल्के व भारी वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
वेतनमान : 5,200 से 20,200 रुपये। ग्रेड-पे 2000 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 20 और अधिकतम 25 वर्ष। आयु सीमा की गणना एक अगस्त 2019 के आधार पर की जाएगी।
आवेदन शुल्क : श्रेणियों के अनुसार 112 से 450 रुपये।
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/शारीरिक दक्षता परीक्षा/शारीरिक मापदंड परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर *किया जाएगा।
वेबसाइट : http://csbc.bih.nic.in
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 नवंबर 2019
साइंटिस्ट के 11 पदों पर नियुक्तियां होंगी
केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान, धनबाद ने साइंटिस्ट के कुल 11 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये पद विभिन्न विषयों के लिए भरे जाएंगे।
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से एमई/एमटेक/पीएचडी डिग्री हो।
वेतन : 67,700 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 32 वर्ष।
आवेदन शुल्क : 100 रुपये। भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 18 नवंबर 2019
जूनियर रिसर्च फेलो समेत नौ पद रिक्त
सेंट्रल लेदर रिसर्च इंस्टीट्यूट, चेन्नई ने जूनियर रिसर्च फेलो और प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत कुल नौ पदों पर भर्तियां होंगी।
योग्यता : बीई/बीटेक/एमई/एमटेक/ एमसीए/मास्टर डिग्री हो।
वेतनमान : नियमानुसार।
आयु सीमा : पदों के अनुसार अधिकतम 28 से 35 वर्ष तक।
आवेदन शुल्क : देय नहीं है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal