Sanju Samson ने IPL में रचा नया कीर्तिमान

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने शनिवार को आईपीएल 2025 के 18वें मैच में पंजाब किंग्‍स को 50 रन से मात दी। इस जीत के साथ ही संजू सैमसन ने नया कीर्तिमान स्‍थापित किया।

मुल्‍लांपुर में खेले गए मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 205 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्‍स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बना सकी। यह रॉयल्‍स की चार मैचों में दूसरी जीत रही और वो प्‍वाइंट्स टेबल में सातवें स्‍थान पर है।

वहीं, पंजाब की टीम जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गई। श्रेयस अय्यर के नेतृत्‍व वाली पंजाब किंग्‍स की यह तीन मैचों में पहली शिकस्‍त रही और वो प्‍वाइंट्स टेबल में चौथे स्‍थान पर खिसक गई। दिल्‍ली कैपिटल्‍स अपने तीनों मैच जीतकर नंबर-1 पर काबिज है।

संजू ने क्‍या कीर्तिमान बनाया
राजस्‍थान रॉयल्‍स की जीत कप्‍तान संजू सैमसन के लिए बेहद खास रही। संजू आईपीएल इतिहास में राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए सबसे ज्‍यादा मैच जीतने वाले कप्‍तान बन गए हैं। सैमसन ने 62वें मैच में कप्‍तान की भूमिका निभाते हुए रॉयल्‍स को 32वीं जीत दिलाई। उन्‍होंने शेन वॉर्न के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्‍होंने अपनी कप्‍तानी में 55 मैचों में रॉयल्‍स को 31 जीत दिलाई थी।

संजू के नेतृत्‍व में शनिवार को रॉयल्‍स की जीत के साथ ही इतिहास के पन्‍ने पलट गए। दिवंगत शेन वॉर्न को पीछे छोड़ते हुए संजू सैमसन ने नया कीर्तिमान स्‍थापित किया। बतौर कप्‍तान राजस्‍थान रॉयल्‍स को सबसे ज्‍यादा जीत दिलाने के मामले में राहुल द्रविड़ तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। द्रविड के कप्‍तान रहते राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 34 मैचों में 18 जीत दर्ज की।

राजस्‍थान रॉयल्‍स कप्‍तान के रूप में सबसे ज्‍यादा जीत
32 – संजू सैमसन (62 मैच)*
31 – शेन वॉर्न (55 मैच)
18 – राहुल द्रविड़ (34 मैच)
15 – स्‍टीव स्मिथ (27 मैच)
9 – अजिंक्‍य रहाणे (24 मैच)

संजू ने क्‍या कहा
मैच जीतने के बाद संजू सैमसन ने कहा कि हमारे पास क्‍वालीटी बैटिंग है, लेकिन हमें संघर्ष करना पड़ा तो हमने सोचा कि पंजाब के बैटर्स भी संघर्ष करेंगे। हालांकि, हमारा स्‍कोर अच्‍छा था। हमारा बल्‍लेबाजी क्रम युवा है, लेकिन वो कई मैच खेल चुके हैं तो स्थिति का पता करना जानते हैं। मुझे लगता है कि हमने अच्‍छी तरह मैच खेला और खिलाड़‍ियों का प्रबंधन भी बेहतर किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com