Samsung ने लॉन्च किया 13 दमदार साउंड डिवाइस, जाने फीचर्स और कीमत

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Samsung ने 2020 साउंड डिवाइस की लंबी रेंज पेश की है। इसके तहत कंपनी ने T सीरीज के 7 साउंडबार, Q सीरीज के 4 साउंडबार और 2 साउंड टावर को लॉन्च किया है। सैमसंग ने ऑल न्यू पार्टी स्पीकर, साउंड टावर और साउंड बार को पेश किया है। T सीरीज के सभी साउंडबार ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी, जबकि HW-T42E साउंडबार केवल Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। ग्राहक ICICI बैंक और Federal बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड से साउंडबार खरीदने पर 10 फीसदी कैशबैक का फायदा उठा सकेंगे। साथ ही सभी साउंडबार और साउंड टावर 12 माह की वारंटी के साथ आएंगे। Samsung की 2020 साउंड डिवाइस लाइन पर 16 जुलाई से Samsung के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर, Samsung शॉप और कुछ चुनिंदा Samsung स्मार्ट प्लाजा पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी।

कीमत

Samsung ने साउंड टावर के दो वेरिएंट पेश किए गए हैं।

MX-T70 – 42,990 रुपए

MX-T50 -29,990 रुपए

Samsung ने Q सीरीज साउंडबार के चार मॉडल पेश किए हैं।

HW-Q950T – 1,39,990 रुपए

HW-Q900T – 1,03,990 रुपए

HW-Q800T – 53,990 रुपए

HW-Q60T – 35,990 रुपए

Samsung ने T सीरीज साउंडबार के 7 मॉडल पेश किए हैं।

HW-T650 – 35,990 रुपए

HW-T550 – 25,990 रुपए

HW-T450 – 19,990 रुपए

HW-T420 – 16,990 रुपए

HW-T400 – 10,990 रुपए

HW-T45E – 19,990 रुपए

HW-T42E – 16,990 रुपए

स्पेसिफिकेशंस

साउंड टॉवर एक तरह के पार्टी स्पीकर हैं, जिन्हें बड़े स्पेस में सेट किया जा सकता है। साथ ही यह स्पीकर डीजे इफेक्ट, karaoke और एलईडी पार्टी लाइट के साथ आते हैं। इनसे बॉय-डायरेक्शनल साउंड जनरेट होता है। Q और  T सीरीज के साउंडबार Dolby Atmos और DTS:X, बिल्ड इन  अलेक्सा, गेम मोड और वायरलेस कनेक्शन के साथ आते हैं।  न्यू और प्रीमियम Q सीरीज के साउंडबार शानदार और इनोवेटिव ऑडियो तकनीक के साथ आते हैं। इसमें टीवी और साउंडबार के साथ सराउंड साउंड मिलती है। इसमें बिल्ट-इन Alexa वॉयस सर्विस सपोर्ट मिलेगा, जो वॉयस कमांड से म्यूजिक को कंट्रोल करने की इजाजत देता है।

वहीं T सीरीज साउंड बार में 3D सराउंड साउंड मिलता है, जो वायरलेस Subwoofer के साथ मूवी देखने के अनुभव को नायाब बना देता है। T साउंडबार को ब्लूटूथ या फिर Wifi की मदद से टीवी से कनेक्ट किया जा सकता है। साउंड टावर को खासकर बड़ी पार्टी और शादी के माहौल के लिए पेश किया गया है। इसमें लाउड और हाई वॉल्यम पावरफुल वॉयर जनरेट होती है। इनका आउटपुट 500 वॉट से 1,500वॉट है। इन सभी स्पीकर में USB ports, HDMI पोर्ट और मल्टी कनेक्शन ऑप्शन मिलेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com