Samsung Galaxy स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स को मिले दो नए सुरक्षा फीचर

सैमसंग अपने स्मार्टफोन/टैबलेट्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को बेहतर करने के लिए अक्सर नए-नए फीचर रोलआउट करता है। सैमसंग ने अब अपने गैलेक्सी डिवाइस सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म में अपग्रेड की घोषणा की है। कंपनी अपने डिवाइस में दो नए फीचर जोड़ रही है, जो कि क्विक शेयर प्राइवेट शेयरिंग और सैमसंग क्लाउड एन्हांस्ड डेटा प्रोटेक्शन हैं।

इन फीचर्स का उद्देश्य गैलेक्सी स्मार्टफोन और टैबलेट यूजर्स को सैमसंग क्लाउड में आर्काइव डेटा पर अधिक कंट्रोल प्रदान करना और सिक्योरिटी को मजबूत करना है।

क्विक शेयर प्राइवेट शेयरिंग

क्विक शेयर प्राइवेट शेयरिंग सैमसंग के क्विक शेयर फीचर के भीतर पेश किया गया एक नया मोड है, जिसे सैमसंग डिवाइस के बीच सुरक्षित फाइल शेयरिंग को सक्षम करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह मोड यूजर्स को साझा की गई फाइलों के लिए टाइम सेलेक्ट करने की परमिशन देता है। यह सुनिश्चित करता है कि सेट किया गया टाइम खत्म होने पर फाइल एक्सेस होना बंद हो जाए।

इसके अलावा, यूजर्स इसमें अपने हिसाब से तय कर सकते हैं कि फाइल को कौन खोल पाएगा और कौन एडिट कर पाएगा। जरूरी बात है कि फाइल व्यू पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए इन सेटिंग्स को किसी भी समय बदला जा सकता है।

क्विक शेयर प्राइवेट शेयरिंग के जरिये साझा की गई फाइलें प्राप्तकर्ता द्वारा केवल रीड-ओनली फॉर्मेट में देखी जा सकती हैं, जिससे आगे की शेयरिंग को रोका जा सकता है। सैमसंग यह भी दावा करता है कि प्राइवेसी बनाए रखने के लिए स्क्रीनशॉट को ब्लॉक किया गया है, और मजबूत सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फाइलों को ब्लॉकचेन-आधारित एन्क्रिप्शन तकनीक से सुरक्षित किया गया है।

सैमसंग क्लाउड एन्हांस्ड डेटा प्रोटेक्शन

गैलेक्सी S24 सीरीज को लॉन्च करने के साथ ही सैमसंग ने सैमसंग क्लाउड के लिए ”एन्हांस्ड डेटा प्रोटेक्शन फीचर” पेश किया था। यह नया फीचर सभी सिंक किए गए डेटा और बैकअप के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन प्रदान करता है, जिसका मतलब है कि आपके सैमसंग क्लाउड अकाउंट में आर्काइव डेटा को केवल मूल सैमसंग डिवाइस पर ही डिक्रिप्ट किया जा सकता है

यूजर्स अपने डिवाइस की सेटिंग में जाकर इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं, उसके बाद सुरक्षा और गोपनीयता विकल्पों पर जाएं फिर, यूजर्स को अधिक सुरक्षा सेटिंग और एन्हांस्ड डेटा सुरक्षा पर क्लिक करना होगा। एक बार ये हो जाने के बाद, ‘बैकअप डेटा एन्क्रिप्ट करें’ और ‘सिंक किए गए डेटा एन्क्रिप्ट करें’ के लिए टॉगल ऑन करें। जब आप इस सुविधा को ऑन करते हैं, तो आपको जरूरत पड़ने पर अपने सैमसंग अकाउंट को एक्सेस करने के लिए एक रिकवरी कोड प्राप्त होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com