सैमसंग इन दिनों फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 पर काम कर रहा है। अपकमिंग Galaxy Z Fold 7 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 200MP प्राइमरी कैमरा के साथ 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 10MP टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा। इसके साथ ही सैमसंग के इस फोन में सेल्फी और वीडियो कैमरा के लिए 10MP का कैमरा सेंसर दिया जाएगा।
Samsung इन दिनों अपने अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 पर काम कर रहा है। खबरों की माने तो सैमसंग इस बार मल्टी फोल्ड डिवाइस लॉन्च कर सकता है। हालांकि, कंपनी की फिलहाल कुछ भी जानकारी शेयर नहीं की है। पिछले कुछ दिनों से अपकमिंग Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन के डिजाइन को लेकर कुछ जानकारी सामने आ चुकी हैं।
कंपनी इसमें कई बदलाव और इंप्रूवमेंट करने की प्लानिंग कर रही है। अब अपकमिंग Samsung Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स को लेकर भी कुछ जानकारी सामने आई है।
Samsung Galaxy Z Fold 7 कैमरा डिटेल्स
Samsung Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि इसे बेहतर स्पेसिफिकेशन्स और अपग्रेड डिजाइन के साथ जुलाई महीने में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी का पूरा फोकस क्रीज-फ्री डिस्प्ले पर है। इसके साथ ही कंपनी कैमरा सेंसर भी अपग्रेड करने पर विचार कर रही है। GalaxyClub की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Samsung Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। यह कैमरा Galaxy S25 Ultra वाला होने की उम्मीद है।
Samsung Galaxy Z Fold 7 के कैमरा सेटअप की बात करें तो 200MP प्राइमरी कैमरा के साथ 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 10MP टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा। इसके साथ ही सैमसंग के इस फोन में सेल्फी और वीडियो कैमरा के लिए 10MP का कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही फोल्डेबल डिस्प्ले में 4MP का अंडर-डिस्प्ले कैमरा सेंसर भी मिलेगा।
Galaxy Z Fold 6 Special Edition भी जल्द होगा लॉन्च
खबरों की माने तो सैमसंग को लेकर बताया जा रहा है कि वह Galaxy Z Fold 6 Special Edition भी लॉन्च करने की प्लानिंग में है। सैमसंग का यह फोन लिमिटेड मार्केट में 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन में कंपनी कुछ नए फीचर एड करेगी, जो पिछले साल लॉन्च के दौरान इसमें शामिल नहीं किए गए थे। उम्मीद की जा रही हैं कि ये सभी फीचर्स और इंप्रूवमेंट्स हमें अपकमिंग फोल्डेबल फोन में देखने को मिल सकते हैं।
Samsung Galaxy Z Fold 7 में क्या होगा खास?
Samsung Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन में 6.5-इंच का कवर डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 8-इंच का मेन फोल्डेबल डिस्प्ले होगा। सैमसंग के इस फोन के बारे में बताया जा रहा है कि इसे क्वालकॉम के पावरफुल Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है।