Samsung Galaxy S25 Ultra 5G पर मिल रहा है 28649 रुपये का Discount

क्या आप भी काफी समय से सैमसंग के सबसे प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा को खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए शानदार मौका हो सकता है। जी हां, इस समय अमेजन पर सैमसंग के इस शानदार डिवाइस पर 28 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। हालांकि इस डिस्काउंट ऑफर में फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर भी शामिल है। जिसकी मदद से आप डिवाइस पर बड़ी बचत कर सकते हैं। आइए जानते हैं, इस शानदार डील के बारे में

Samsung Galaxy S25 Ultra 5G पर डिस्काउंट

सैमसंग का यह प्रीमियम स्मार्टफोन फिलहाल सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर 1,29,999 की कीमत पर लिस्टेड है, लेकिन अमेजन इस फोन को 1,06,350 रुपये में खरीदने का शानदार मौका दे रहा है। यानी फोन पर फ्लैट 23649 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप EMI ट्रांजेक्शन के लिए HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 5000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा। इसका मतलब है कि फोन पर कुल 28,649 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

फोन पर शानदार डिस्काउंट ऑफर के साथ ही कंपनी एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है, जहां से आप और भी ज्यादा बचत कर सकते हैं। फोन पर 61000 रुपये से ज्यादा का एक्सचेंज वैल्यू मिल रहा है। हालांकि यह एक्सचेंज वैल्यू पूरी तरह से आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करता है, यानी आपके फोन की कंडीशन जितनी अच्छी होगी, आपको उतना ही ज्यादा डिस्काउंट मिल सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन

सैमसंग के इस दमदार फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको टाइटेनियम फ्रेम डिजाइन देखने को मिलता है। साथ ही डिवाइस 2600 नेट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। फोन में 6.9 इंच की डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिल रहा है। डिवाइस की प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास आर्मर 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह डिवाइस 1Hz से 120Hz के बीच अडेप्टिव रिफ्रेश रेट भी ऑफर कर रहा है, जो बैटरी बचाने में काफी मदद करता है।

सबसे दमदार चिपसेट

इतना ही नहीं फोन में सबसे दमदार चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर मिल रहा है। इसके अलावा यह डिवाइस कई AI फीचर्स को भी सपोर्ट भी करता है। फोन में लाइव ट्रांसलेट से लेकर सर्किल टू सर्च जैसे कई एडवांस आई फीचर्स मिल रहे हैं। डिवाइस एंड्राइड 15 पर बेस्ड One UI7 के साथ आ रहा है और इसके अंदर आपको 7 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने वाले हैं।

200 मेगापिक्सल का कैमरा

कैमरे के मामले में भी फोन कुछ कम नहीं है इसमें आपको 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर वाला कैमरा मिल रहा है। इसके साथ ही डिवाइस में 5x जूम के साथ 50MP का पेरिस्कोप लेंस, 10MP का टेलीफोटो और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल रहा है। डिवाइस में पावरफुल 5,000mAh की बैटरी और फास्ट वायर्ड और  वायरलेस चार्जिंग समेत रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com