Samsung अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Galaxy S20, S20+ और S20 Ultra को अगले महीने लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टफोन सीरीज में कई ऐसे फीचर्स दिए जा सकते हैं जो अभी तक कंपनी के किसी भी स्मार्टफोन में नहीं देखा गया है। इस स्मार्टफोन सीरीज के बारे में कई लीक्स पहले भी सामने आ चुकी हैं। अब जो नई लीक सामने आई है उसमें इस स्मार्टफोन के बेस मॉडल के कलर ऑपशन्स के बारे में जानकारी मिली है। इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन्स क्लाउड ब्लू, क्लाउड पिंक और कॉस्मिक ग्रे में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के आधिकारिक केस भी लीक हुए हैं।
लीक हुए केस से हमें इस स्मार्टफोन के रियर कैमरे डिजाइन के बारे में पता चला है। इस स्मार्टफोन का बैक और फ्रंट पैनल हाल ही में लॉन्च हुए Samsung Galaxy Note 10 Lite, S10 Lite की तरह ही हो सकता है। इसके फ्रंट पैनल में सेंट्रली अलाइंड पंच-होल डिस्प्ले को देखा जा सकता है। वहीं, बैक पैनल में L शेप वाला कैमरा सेटअप देखा जा सकता है।
फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.2 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। ये स्मार्टफोन भी सेंट्रली अलाइंड पंच-होल डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में Exynos 990 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल जा सकता है। ये स्मार्टफोन भी 128GB की इंटरनल स्टोरेज और 4,000 एमएएच की बैटरी के साथ आ सकता है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
इस सीरीज के अन्य दो स्मार्टफोन्स की बात करें तो Galaxy S20+ में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है। इसमें इनफिनिटी O सुपर AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस सीरीज के सबसे हाई एंड मॉडल Samsung Galaxy S20 Ultra की बात करें तो इसमें 6.9 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है। इस हाई एंड मॉडल में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, इसमें 48 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर भी दिया जा सकता है। फोन में 16GB RAM का इस्तेमाल किया जा सकता है।