SAMSUNG GALAXY NOTE 10, इस दिन हो सकता है लॉन्च…

iPhone 11, Google Pixel 4 और Galaxy Note 10 के लॉन्च की टाइमलाइन इस हफ्ते की शुरुआत में सामने आई थी. Samsung Note स्मार्टफोन अगस्त के अंत में लॉन्च किया जा सकता है.

एक ब्रांड नई रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy Note 10 को अगस्त महीने की शुरुआत में ही लॉन्च किया जा सकता है. Samsung 7 अगस्त को ब्रुकलिन में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजित करेगी. Samsung ने फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं की है. Samsung ने पिछले साल भी इस वेन्यू पर इवेंट आयोजित किया था. Samsung अपनी Note सीरीज में दो वैरिएंट लॉन्च कर सकता है. Samsung Galaxy Note 10 के रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है,

जो रियर पर टॉप लेफ्ट साइड पर होगा. इसी के साथ सम्भावना है की फ़ोन में हैडफोन जैक नहीं दी जाएगी. इसके बॉटम एज में S Pen दिया जाएगा. इसी के साथ फोन का फ्रंट कैमरा पंच-होल डिजाइन में आ सकता है. यह डिस्प्ले के टॉप सेंटर में दिया जाएगा. Note 10 में 6.3 इंच QHD+ इंफिनिटी डिस्प्ले के साथ 12GB रैम दी जाएगी. Note 10 एंड्रॉइड Pie पर आधारित UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. Samsung Galaxy Note 10 एक रिपोर्ट के अनुसार, Note 10 की कीमत Rs 75,000 और Rs 85,000 के बीच हो सकती है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com