सैमसंग ने अपने एक और फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी 9 (2018) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने मंगलवार को हुए एक विशेष आयोजन में इस फोन को लॉन्च किया। इस फोन की खासियत इसका कैमरा है। इस फोन में पीछे के साइड पर 4 कैमरे दिए गए हैं। इसके साथ ही यह फोन कंपनी के द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए गैलेक्सी ए7 की श्रेणी में शामिल हो गया है जिसमें कंपनी ने पहली बार ट्रिपल कैमरा पेश किया था।
जानें फोन के फीचर्स:
6.3 इंच की स्क्रीन के साथ पेश हुए ए9 में 1080 गुणा 2220 पिक्सल का फूल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका एस्पेक्ट रेशो 18:5:9 है। यह फोन स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है जो 2.2 गीगाहर्ट्ज के चार कोर और 1.8 गीगाहर्ट्ज के चार कोर्स पर काम करेगा। फोन में 6 जीबी और 8 जीबी रैम का विकल्प दिया गया है। इसके अलावा यह फोन एंड्रॉइड 8.0 ऑरियो पर काम करेगा।
वहीं फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 3800 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके 6 वेरिएंट की कीमत 36,990 है वहीं 8 जीबी वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपए रखी गई है। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग के साथ कुछ ऑफर्स भी दिए हैं।