अमेजन पर इन दिनों दिवाली एडिशन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल जारी है जिसमें कई स्मार्टफोन अभी सबसे कम कीमत पर मिल रहे हैं। ई-कॉमर्स दिग्गज इस वक्त स्मार्टफोन्स पर कुछ खास डील्स दे रहा है। सैमसंग का फ्लैगशिप गैलेक्सी S25, जिसने इस साल की शुरुआत में डेब्यू किया था वो फोन भी इस सेल में काफी सस्ते में मिल रहा है।
डिवाइस अपने टॉप-टियर स्नैपड्रैगन चिपसेट, ब्राइट AMOLED डिस्प्ले और प्रीमियम डिजाइन के लिए काफी पॉपुलर है जिसकी लॉन्च प्राइस वैसे तो 80,999 रुपये है। हालांकि अभी फेस्टिव सेल के दौरान यह डिवाइस 20,000 रुपये से ज्यादा की भारी छूट के साथ लिस्टेड है, जिससे यह फोन कम कीमत में अपग्रेड करने की सोच रहे लोगों के लिए बेस्ट फोन बन गया है। चलिए इस डील के बारे में जानें…
Samsung Galaxy S25 पर डिस्काउंट ऑफर
फेस्टिव सेल के दौरान सैमसंग का ये प्रीमियम फोन इस वक्त सिर्फ 62,070 रुपये में लिस्टेड है, यानी फोन पर इसकी लॉन्च प्राइस से 18,929 रुपये तक की सीधी छूट देखने को मिल रही है। कंपनी इस फोन पर खास बैंक ऑफर भी दे रही है जहां अमेन पे पर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 1,862 रुपये तक की एक्स्ट्रा छूट मिलेगी, जिससे फोन की कीमत और कम होकर सिर्फ 60,208 रुपये रह जाएगी।
यानी देखा जाए तो फोन पर कुल 20,791 रुपये तक की छूट मिल रही है, जो मौजूदा फ्लैगशिप पर मिल रही एक बेस्ट डील है। इसके अलावा अगर आप अपना पुराना फोन भी एक्सचेंज कर देते हैं, तो अमेजन आपको इसके एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत 44,050 रुपये तक दे सकता है। हालांकि फोन का फाइनल प्राइस आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal