Samsung ने लॉन्च किया Galaxy Note 9, बड़ा डिस्प्ले और दमदार बैटरी

हाल ही में न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में साउथ कोरियन टेक्नॉलॉजी दिग्गज सैमसंग ने अपना फ्लैगशिप नोट Galaxy Note 9 लॉन्च कर दिया है। इस बार कंपनी ने स्टाइलस पर ज्यादा ध्यान दिया है, क्योंकि यही नोट सीरीज के स्मार्टफोन्स को खास बनाता है। इसके अलावा इस बार दमदार बैटरी और 1TB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट भी दिया गया है। Galaxy Note 9 की शुरुआती कीमत $999 से है (लगभग 68,700 रुपये)।
स्पेसिफिकेशन:
इसमें क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 दिया गया है और इसके टॉप मॉडल में 512GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसमें 8GB रैम दिया गया है और इसके दूसरे वेरिएंट में सैमसंग का इनहाउस प्रोसेसर Exynos 9810 दिया गया है।
Galaxy Note 9 में 6.4 इंच बड़ी स्क्रीन दी गई है जो क्वॉड एचडी प्लस है यह सुपर एमोलेड है इनफिनिटी डिस्प्ले है। ऐस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 का है। बैटरी इसकी पावरफुल लगती है, क्योंकि इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो लंबा बैकअप दे सकती है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com