सुप्रीम कोर्ट अजीत पवार के नेतृत्व वाले गुट को असली राकांपा घोषित करने के चुनाव आयोग के आदेश को चुनौती देने वाली शरद पवार की याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा।
जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ शरद पवार की याचिका पर सुनवाई कर सकती है। 16 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने पर सहमति जताई थी। आयोग ने छह फरवरी को घोषणा की थी कि अजीत पवार गुट ही असली राकांपा है।
शरद पवार ने की थी ये मांग
आयोग ने अजीत के नेतृत्व वाले गुट को पार्टी का चुनाव चिह्न घड़ी भी आवंटित किया था। वहीं, शरद पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के 15 फरवरी के आदेश के मद्देनजर तत्काल सुनवाई की मांग की थी। नार्वेकर का मानना था कि अजीत पवार के नेतृत्व वाला राकांपा गुट ही असली राकांपा है और संविधान में दलबदल विरोधी प्रविधानों का इस्तेमाल आंतरिक असंतोष को दबाने के लिए नहीं किया जा सकता है।