आरएसएस के संघ प्रचारक लखनऊ क्षेत्र, केसी दीक्षित की पत्नी के खाते से जालसाजों ने 4,65,496 रुपये उड़ा दिए। हजरतगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है कि जालसाज ने एटीएम कार्ड की क्लोनिंग करके रुपये निकाले हैं। 
ये है पूरा मामला
राजाजीपुरम निवासी केसी दीक्षित आरएसएस के वरिष्ठ संघ प्रचारक हैं। जो कि इन दिनों चुनाव प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ गए हुए हैं। उनकी पत्नी लक्ष्मी रानी ने बताया कि अशोक मार्ग स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में उनका खाता है। मंगलवार सुबह उनके मोबाइल पर खाते से 4,65,496 रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। इसकी जानकारी उन्होंने अपने बेटे को दी। जिसके बाद बेटे ने बैंक मैनेजर से इस बारे बात की तो उन्होंने पल्ला झाड़ लिया। उन्होंने हजरतगंज कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। इंस्पेक्टर हजरतगंज राधा रमण सिंह ने बताया कि मामले की जांच साइबर सेल कर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal