ipl rcb green jersey जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल 2025 का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी की टीम का सामना राजस्थान रॉयल्स से है। इस मैच से पहले टॉस प्रक्रिया हुई जिस दौरान आरसीबी की टीम के कप्तान रजत पाटीदार हरे रंग की जर्सी पहने हुए नजर आए। उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
आरसीबी की टीम का आज सामना राजस्थान रॉयल्स से है। यह आईपीएल 2025 का 28वां मैच है, जो कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी की टीम हरे रंग की जर्सी पहने मैदान पर उतरी है। ये हर सीजन देखा जाता है कि आरसीबी की टीम के खिलाड़ी किसी एक मैच में ग्रीन जर्सी जरूर पहने नजर आते हैं।
ऐसा आज पांचवीं बार है कि आरसीबी अपने होम ग्राउंड से बाहर ये हरे रंग की जर्सी पहने नजर आ रही है।
साल 2020,2021, 2022 के सीजन मैच में कोविड-19 की वजह से दूसरे वेन्यू पर आरसीबी को ये हरे रंग की जर्सी पहने देखा गया था। 2024 सीजन में भी किसी वजह से उन्होंने अपने होम ग्राउंड में ये जर्सी नहीं पहनी थी। इस बार भी ये ही हुआ है। ऐसे में जानते हैं इस हरे रंग की जर्सी के पहनने की वजह के बारे में।
RCB के खिलाड़ी क्यों राजस्थान के खिलाफ हरे रंग की जर्सी पहने मैच खेल रही?
दरअसल, आईपीएल के इतिहास में आज ये तीसरी बार है जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आरसीबी की टीम ग्रीन जर्सी पहने (RCB Green Jersey) मैच खेल रही है। आरसीबी की टीम 2011 सीजन से हर साल एक मैच में ग्रीन जर्सी जरूर पहनती है। इसके पीछे का मकसद होता है लोगों को पेड़ लगाने के लिए जागरूक करना और कार्बन फुटप्रिंट को कम करने का है।
इस पहल के तहत आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru IPL) की टीम हर साल मैच में रिसाइकल्ड जर्सी पहनती है और टॉस के दौरान विरोधी टीम के कप्तान को पौधा गिफ्ट करती है। आज जयपुर में खेले जा रहे IPL 2025 के 28वें मैच में भी ऐसा ही हुआ, आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar Green Jersey IPL) ने राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को एक पौधा भेंट किया।
RCB के लिए ग्रीन जर्सी नहीं है लकी
आरसीबी की टीम ने अब तक ग्रीन जर्सी (RCB green Jersey motive) में कुल 14 मैच खेले है, जिसमें उन्हें केवल 4 बार ही जीत मिली है, जबकि एक मैच 2015 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बारिश के चलते रद्द हुआ।
हरे रंग की जर्सी में 14 मैच में से 4 में जीत, 9 हार और 1 मैच बिना नतीजे के रहा। पिछले साल कोलकाता के खिलाफ ग्रीन जर्सी में RCB को 3 रन से हार का सामना करना पड़ा था। आरसीबी ने हरे रंग की जर्सी में आईपीएल में पहला मैच 2011 में कोच्चि टस्कर्स केरल के खिलाफ खेला था, जिसे उन्होंने 9 विकेट से हराया था।
RCB Green Jersey Stats: हरे रंग की जर्सी में आरसीबी का रिकॉर्ड
कुल खेले गए मैच- 14
पहले बैटिंग करते हुए जीते- 5
बाद में बैटिंग करते हुए जीते-8
आरसीबी ने जीते- 4
विरोधी टीम ने जीते-9
बेनतीजा-1