Royal Enfield ने 1.57 लाख रूपए की स्पेशल BS6 कंप्लाइंट Classic 350 बुलेट लांच की

Royal Enfield ने भारतीय बाजार में अपनी BS6 कंप्लाइंट वाली Classic 350 को लॉन्च कर दिया है। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सिंगल चैनल ABS वाला मॉडल है।

कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.57 लाख रुपये रखी है। इस मॉडल के लॉन्च के बाद अब यह कंपनी की भारत में सबसे सस्ती BS6 बाइक है।

Royal Enfield Classic 350 में BS6 कंप्लाइंट वाला 346 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

इसका इंजन 5250 आरपीएम पर 19.3 PS की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 28 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। हालांकि, BS4 स्पेसिफिकेशन वाले मॉडल के मुकाबले इसका आउटपुट घटा दिया गया है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

सिंगल ABS फीचर वाली Royal Enfield Classic 350 BS6 भारतीय बाजार में कई नए रंगों में आएगी। इनमें ऐश, रेडडिच रेड और चेस्टनट रेड शामिल हैं। वहीं, प्योर ब्लैक और मर्करी सिल्वर शेड कलर वेरिएंट में इसकी बिक्री पहले से ही हो रही थी।

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डयूल-चैनल ABS वाली Royal Enfield Classic 350 BS6 पहले ही भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.65 लाख रुपये है।

ड्यूल चैनल एबीएस के साथ आई BS6 Royal Enfield Classic 350 की कीमत बाइक के ड्यूल चैनल एबीएस वाले बीएस4 मॉडल से करीब 11 हजार रुपये ज्यादा है।

अपडेटेड क्लासिक 350 को दो नए कलर ऑप्शन (स्टील्थ ब्लैक और क्रोम ब्लैक) में भी बाजार में उतारा गया है। इसके अलावा पहले वाले सिग्नल्स एयरबॉर्न ब्लू, सिग्नल्स स्टॉर्मराइडर सैंड, गनमेटल ग्रे और क्लासिक ब्लैक कलर में भी बाइक उपलब्ध रहेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com