2020 Royal Enfield Himalayan लॉन्च हो चुकी है. बीएस-6 प्रदूषण मानक वाले इंजन से लैस इस बुलेट में कई नए फीचर्स हैं. शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1,86,811 रुपये है. यह बाइक डुअल टोन कलर विकल्पों में भी मौजूद है. बाइक के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है.
New Royal Enfield Himalayan का इंजन 411 सीसी का है. यह इंजन सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक, एयरकूल्ड फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है, जो 24.3 बीएचपी की ताकत और 32 एनएम का अधिकतम टॉर्क देता है. 5 स्पीड गियरबॉक्स वाली 2020 हिमालयन बाइक रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 डुअल चैनल एबीएस के बाद दूसरी ऐसी मोटरसाइकिल है, जो बीएस-6 मानक के अनुरूप है.
Royal Enfield Himalayan डुअल चैनल एबीएस से लैस है, लेकिन इस बाइक में एक खास स्विच से बंद और शुरू होने वाला ‘स्विचेबल एबीएस’ फीचर है.
इसके जरिए पिछले पहिए के एबीएस को डिएक्टिवेट किया जा सकता है. यह फीचर हाई परफॉर्मेंस एडवेंचर बाइक्स में होता है. एडवेंचर बाइकिंग के शौकीन इसके जरिए पिछले पहिए को लॉक करके उबड़ खाबड़ रास्तों में स्लाइडिंग का आनंद उठाते हैं.
इसके अलावा, इस बाइक में हैजार्ड लाइट स्विच, बेहतर ब्रेक मैकेनिज्म और नया साइड स्टैंड है. इस मोटरसाइकिल पर तीन साल की वारंटी भी है.
2020 Himalayan दो नए डुअल टोन कलर विकल्प लेक ब्लू और रॉक रेड में उपलब्ध है. इसके अलावा, स्लीट ग्रे, ग्रेवेल ग्रे, स्नो वाइट और ग्रेनाइट ब्लैक रंग का भी विकल्प मिलता है.
स्नो वाइट और ग्रेनाइट ब्लैक की एक्सशोरूम कीमत 1,86,811 रुपये, स्लीट ग्रे और ग्रेवेल ग्रे की कीमत 1,89,565 रुपये और लेक ब्लू और रॉक रेड की एक्सशोरूम कीमत 1,91,401 रुपये है.