Rolls Royce ने अपनी सुपर लग्जरी कार Cullinan Black Badge को भारत में लॉन्च कर दिया है. भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.2 करोड़ रुपये रखी है, लेकिन कार की फाइनल कीमत ग्राहकों के कस्टमाइजेशन और पर्सनलाइजेशन पर निभर करता है.
इंजन की बात करें तो इस कार में 6.75 लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन दिया है जोकि 592bhp पावर और 900Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा यह इंजन 8 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इस कार के लिए 44,000 पेंट स्कीम का विकप्ल मिलता है.
कार के एक्सटीरियर को ज्यादा लग्जरी टच देने के लिए इसमें ग्लॉस ब्लैक क्रोम हाईलाइटेड फिनिश दी गई है, जोकि इसके फ्रंट ग्रिल, साइड फ्रेम फिनिशर्स, बूट हैंडल, बूट ट्रिम, लोअर एयर इनलेट फिनिशर और एग्जॉस्ट पाइप पर देखने को मिलती है. इस कार में 22 इंच अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं.
जितना शानदार कार का एक्सटीरियर उतना ही लग्जरी इसका इंटीरियर भी है.. कंपनी ने इसके केबिन में हाई क्वालिटी फैब्रिक और प्लास्टिक मटेरियल का इस्तेमाल किया है. कार में मैजिक रूफ थीम दी गई है. ग्राहक इस कार के फीचर्स को अपने हिसाब से पर्सनलाइज करवा सकते हैं.
यह कार पीछे बैठने वालों के लिए है, ऐसे में कंपनी ने इसमें कई कमाल के फीचर्स को शामिल किया है. यहां पर हाई डेफिनेशन 12 इंच की टचस्क्रीन्स फ्रंट सीट्स के बैक साइड पर लगाए हैं. बेहतर साउंड के लिए कार में ब्लू रे प्लेयर और डिजिटल TV के साथ 18 स्पीकर्स की सुविधा मिलती है.
इसके अलावा इस कार में पैरानॉमिक व्यू के साथ 4 कैमरे भी दिए हैं, कुछ और फीचर्स की बात करें तो इसमें ऐक्टिव क्रूज कंट्रोल, नाइट विजन फंक्शन, वाइल्डलाइफ अलर्ट, वाई-फाई हॉटस्पॉट और हेड अप डिसप्ले जैसे फीचर्स की लंबी लिस्ट है.