RIL ने की रिटेल बिजनेस की 20 अरब डॉलर की हिस्सेदारी Amazon को बेचने की पेशकश

भारत के दिग्गज कारोबारी समूह Reliance Industries ने अपने रिटेल बिजनेस की करीब 20 अरब डॉलर मूल्य की हिस्सेदारी की बिक्री की पेशकश से Amazon.com Inc से की है। ब्लूमबर्ग क्विंट ने ब्लूमबर्ग न्यूज के हवाले से गुरुवार को यह रिपोर्ट दी है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में इस मामले से अवगत एक व्यक्ति के हवाले से कहा गया है कि मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली Reliance अपने रिटेल बिजनेस की 40 फीसद हिस्सेदारी Amazon को बेचने की इच्छा रखती है।

मुंबई में दिन के कारोबार के दौरान रिलायंस के शेयर में चार फीसद की तेजी देखने को मिल रही थी। दिन के कारोबार के दौरान रिलायंस 200 अरब डॉलर का बाजार पूंजीकरण हासिल करने वाली पहली भारतीय लिस्टेड कंपनी बन गई।

रिपोर्ट के मुताबिक Amazon ने रिलायंस रिटेल में निवेश को लेकर बातचीत की है और संभावित डील पर चर्चा में रुचि दिखायी है।

Silver Lake Partners द्वारा रिलायंस रिटेल में एक अरब डॉलर के निवेश की बुधवार को की गई घोषणा के बाद यह नई रिपोर्ट सामने आई है। Reliance Retail देशभर में 10,000 से ज्यादा स्टोर्स का परिचालन करती है।

Reuters ने इस बारे में Amazon से टिप्पणी के लिए आग्रह किया है लेकिन तत्काल कोई जवाब नहीं मिल सका है। इस बारे में रिलायंस को भेजे गए ईमेल का भी अब तक जवाब नहीं मिल सका है।

Reliance Industries बड़े आक्रामक तरीके से अपने रिटेल बिजनेस का विस्तार कर रही है। कंपनी की कोशिश अगली कुछ तिमाहियों में संभावित निवेशकों को आकर्षित करने की है।

देश के रिटेल बिजनेस में अपनी मौजूदगी को और मजबूती देने के लिए कंपनी ने पिछले महीने फ्यूचर ग्रुप के रिटेल, होलसेल, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग बिजनेस के 24,713 करोड़ रुपये में अधिग्रहण की घोषणा की थी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com